MI vs RCB : सूर्याकुमार यादव ने RCB की ऐसी धुनाई, विराट कोहली भी हुए सूर्यकुमार यादव के मुरीद, ऐसे दी बधाई – Cricket Reader

MI vs RCB : सूर्याकुमार यादव ने RCB की ऐसी धुनाई, विराट कोहली भी हुए सूर्यकुमार यादव के मुरीद, ऐसे दी बधाई

Photo of author

आईपीएल के 16वें सीजन का 54वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. मुंबई की टीम ने अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी के खिलाफ इस मैच में 6 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की. 200 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सूर्या की इस बेहतरीन पारी पर विराट कोहली ने भी खुशी व्यक्त की.

MI  टीम ने 17वें ओवर में हासिल कर लिया. मुंबई की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने 35 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेली. सूर्या ने इस दौरान सात चौके और छह छक्के लगाए.

इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंकतालिका में तीसरे नंबर पर आ गई है. मुबंई की 11 मुकाबले में यह छठी जीत रही. वहीं फाफ डु प्लसिस की कप्तानी वाली आरसीबी अब एक स्थान फिसलकर सातवें नंबर पर है. अंकतालिका में गुजरात टाइटन्स पहले और चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे नंबर पर कायम है.

 

सूर्या जब मैच में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए तो उस दौरान विराट कोहली भी उन्हें बधाई देते हुए नजर आए. कोहली ने सूर्या से हाथ मिलाते हुए उनकी पीठ को थपथपाया. सूर्यकुमार जब पवेलियन लौटे तो उस समय सचिन तेंदुलकर से लेकर अन्य सभी लोगों उनकी मैच विनिंग की सराहना की.

Leave a Comment