टी20 वर्ल्ड कप 2007 के हीरो जोगिंदर शर्मा का मानना है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे। उनके कुछ फैसलों से खिलाड़ियों के साथ मनमुटाव हो सकता है। गंभीर चापलूसी करने वाले इंसान नहीं हैं।
2007 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में भारत को जीत दिलाने वाले हीरो जोगिंदर शर्मा (Joginder Sharma) ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है। उनका मानना है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के नए हेड कोच के रूप में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगे।
गंभीर ने ली द्रविड़ की जगह
गौतम गंभीर ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह टीम इंडिया के हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली है। उनके साथ भारतीय टीम का आगाज शानदार रहा और श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।
चापलूसी नहीं करते गंभीर
जोगिंदर शर्मा ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, “गौतम गंभीर चापलूसी करने वाले इंसान नहीं हैं। वो सीधी बात करते हैं और अपना काम सच्चे दिल से करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि वो ज्यादा लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे क्योंकि उनके कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो दूसरों को पसंद नहीं आते। हो सकता है किसी खिलाड़ी से मन मुटाव हो जाए।”
खिलाड़ियों से हो सकता है मनमुटाव
जोगिंदर ने आगे कहा, “गंभीर के फैसले कई बार ऐसे हो जाते हैं कि दूसरों को पसंद नहीं आते। मैं विराट कोहली (Virat Kohli) की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन किसी और खिलाड़ी से मनमुटाव हो सकता है।”
2027 तक का कॉन्ट्रैक्ट
गौरतलब है कि गौतम गंभीर का भारतीय टीम के साथ हेड कोच के रूप में कॉन्ट्रैक्ट वर्ल्ड कप 2027 तक का है। इस दौरान टीम इंडिया को तीन बड़े ICC टूर्नामेंट – 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), 2026 टी20 वर्ल्ड कप और 2027 वर्ल्ड कप खेलने हैं। साथ ही ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भी पहुंच सकती है।