5 records that shone in Shikhar Dhawan's career

शिखर धवन के करियर में चार चांद लगाने वाले 5 रिकॉर्ड, सचिन-कोहली भी नही तोड़ पाए

शिखर धवन के करियर में चार चांद लगाने वाले 5 रिकॉर्ड, सचिन-कोहली भी नही तोड़ पाए

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन का करियर शानदार रहा। आइए जानते हैं उनके करियर के 5 बड़े रिकॉर्ड के बारे में:

1. डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक

धवन ने मार्च 2013 में अपने पहले ही टेस्ट में महज 85 गेंदों में शतक जड़ दिया था। यह डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जो आज तक कायम है।

2. चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

धवन ने 2013 और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में ‘गोल्डन बैट’ जीता। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 701 रन बनाए।

3. 100वें वनडे में शतक

धवन 100वें वनडे मैच में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

4. नर्वस नाइंटीज में दूसरे स्थान पर

वनडे क्रिकेट में 90 से ज्यादा रन बनाकर आउट होने के मामले में धवन भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 7 बार ऐसा किया, जबकि सचिन तेंदुलकर 18 बार ऐसा कर चुके हैं।

5. पहले टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर

धवन ने अपने पदार्पण टेस्ट में 187 रन की पारी खेली थी, जो डेब्यू टेस्ट में किसी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। यह रिकॉर्ड 11 साल से कायम है।शिखर धवन ने अपने शानदार करियर में कई उपलब्धियां हासिल कीं और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनका संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है।