भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हैड कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते है. वो आये दिन ऐसे ब्यान देते रहते है जो भारतीय क्रिकेट जगत में सनीसनी मचा देते है. हर कोई उनकी बात पर विचार विमर्श करने के लिए मजबूर हो जाता है. अब ऐसा कुछ बयान उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर दिया है, जिस पर फैंस के साथ साथ टीम इंडिया के चयनकर्ता भी विचार विमर्श करने लगे है.
जी हां, कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में एक स्पोर्ट्स न्यूज़ वेबसाइट को ब्यान देते हुए कहा है की अब हमें कोहली और रोहित से आगे बढ़ना चाहिए और नए टैलेंट को मौका देना चाहिए. इन दिनों आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ियों को ध्याने में रखते हुए रवि शास्त्री ने अपने ब्यान में आगे कहा-
अगली बार भारतीय टीम जब भी टी20 मैच खेले तब युवा खिलाड़ियों को सीधे तौर पर मौका देना चाहिए. उन्हें यानि चयनकर्ताओं को अभी से इस बात पर ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए और साथ ही जितेश शर्मा और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का प्रमोशन करना चाहिए.
रवि शास्त्री ने कहा की रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी खुद को साबित कर चुके है. वे क्या हैं और क्या कर सकते हैं हम सब इस बारे में अच्छे से जानते है. लेकिन अब मैं आईपीएल में अच्छा करने वालों के साथ जायूँगा.
आप विराट और रोहित को टेस्ट और वनडे के लिए तरोताज़ा रख सकते है, लेकिन टी -20 में उसे मौका दे जो उस समय अच्छी फॉर्म में है. 2024 टी20 विश्व कप में अभी भी एक साल से अधिक का समय बचा है, चयन का मानदंड केवल “वर्तमान फ़ॉर्म” होना चाहिए.
हलांकि, अभी एक साल काफी लंबा समय है, इस दौरान खिलाड़ी फ़ॉर्म में हो सकते हैं या उनकी फ़ॉर्म ग़ायब हो सकती है. लेकिन आप उस समय सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनेंगे और फिर अनुभव भी मायने रखेगा, फ़िटनेस मायने रखेगी. मगर अब यह भी मायने रखता है कि कौन फ़ॉर्म में है, कौन सुसंगत है, किसने रन बनाए हैं और कहां रन बनाए हैं
इसके अलावा भी रवि शास्त्री ने बहुत सी बाते कही. उन्होंने कहा किसी भी बल्लेबाज को कही भी फिट नहीं करना चाहिए. जो खिलाड़ी फ्रेंचाइज़ी के लिए जिस नंबर पर खेलता है उसे वही पर ही खिलाना चाहिये. साथ ही मैं बाएं हाथ-दाएं हाथ के बल्लेबाज़ी संयोजन के साथ जाना चाहता हूं. जैसे आप गेंद के साथ बाएं हाथ के गेंदबाज़ की तलाश करते हैं। मैं बल्ले के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को देखना चाहूंगा