मेरा अलग अंदाज है, मैं अपने तरीके से चलूँगा.. KKR की कप्तानी मिलते ही हवा में उड़ने लगे Nitish Rana, धोनी- कोहली- गांगुली पर कह दी इतनी बड़ी बात

Photo of author

आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज होने में अब महज कुछ दिन का समय बचा है, उससे पहले धुरंध बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस आईपीएल से बाहर हो गये है, और उनकी जगह कोलकाता नाइट राइडर्स ने Nitish Rana को टीम का कप्तान बना दिया है. इसी के साथ अब कोलकाता नाइट राइडर्स इस आईपीएल में नए कोच चंद्रकांत पंडित और नए कप्तान नितीश राणा के नेतृत्व में उतरने वाली है.

वही, आपको बता दे की KKR टीम का कप्तान बनते ही नितीश राणा के तेवर काफी अधिक बदल गये है. उन्होंने कप्तान बनते ही एक प्रेस कांफ्रेंस में इतनी बड़ी बात कह दी है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. तो चलिए जानते है, कप्तान बनाने के बाद Nitish Rana ने ऐसा क्या कह दिया?

क्रिकेट खेलने पर बेल्ट से मारते थे पिता, लेकिन नहीं छोड़ी जिद…आज दिल्ली कैपिटल्स टीम की जान ये है धुरंधर खिलाडी, अब खुद सुनाई अपनी आपबीती

प्रेस कांफ्रेंस में कही बड़ी बात:-

बता दे की नितीश राणा को कप्तान बनाने के बाद KKR ने एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी, इस प्रेस कांफ्रेंस में अजब एक पत्रकार ने पूछा की, अपने MS धोनी, विराट कोहली और सौरव गांगुली की कप्तानी को काफी अधिक देखा है. आप इनमे से किसे फॉलो करना चाहेंगे? तब इस सवाल का जवाब देते हुए नितीश राणा ने कहा-

“मेरा कोई भी आदर्श नहीं है, यदि में कप्तानी में किसी को फॉलो करूँगा तो अपने आप को भूल जायूँगा. इस वजह से मैं किसी को भी फॉलो नहीं करना चाहता. बल्कि मैं खुद अपने तरीके से टीम को चलाना चाहता हु. मैंने कई बड़े कप्तानों की कप्तानी में खेला है. जिनमे गौतम गंभीर, इओन मोर्गें, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक शामिल है. इनसे मैंने कुछ न कुछ सिखा है. सबका कप्तानी करने का तरीका अपना अलग है. इसलिए कप्तानी करने का मेरा अपना अंदाज है, जिसे आप इस आईपीएल में देखंगे. “

रोहित या कोहली नहीं.. बल्कि इस भारतीय बल्लेबाज से खौफ खाते है ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज, खुद जोश हेजलवुड ने किया खुलासा

घरेलु क्रिकेट में कर चुके है कप्तानी:-

बता दे की नितीश राणा साल 2015 से आईपीएल से जुड़े हुए है, इन्होने साल 2016 में MI की तरफ से अपना डेब्यू आईपीएल सीजन खेला था. उसके बाद साल 2018 से नितीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा है. इन्होने अभी तक 91 आईपीएल के मैच खेले है, जिनमे 2181 रन बनाये है. वही, आपको बता दे की इन्होने घरेलु क्रिकेट में दिल्ली टीम की कप्तानी भी की है, और बतौर कप्तान दिल्ली को 12 में से आठ मुकाबले जीताये है.

आईपीएल 2023 इस भारतीय बल्लेबाज के लिए है आखरी मौका, नहीं कर पाया अच्छा प्रदर्शन तो IPL से भी हमेशा के लिए कट जायेगा पत्ता, टीम इंडिया से है पहले ही बाहर

Leave a Comment