एकदिवसीय विश्वकप के शुरू होने से ठीक पहले सितंबर में ऑस्ट्रेलियन टीम भारत दौरे पर आ रही। जहाँ टीम इंडिया के संग यह 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलती नजर आएगी। कहा जा रहा है कि बीसीसीआई इस वनडे सीरीज के लिए भारत की बी टीम को भेजने वाली है। जिसका नेतृत्व संजू सैमसन करते हुए दिखेंगे।
8 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू
साथ ही इस सीरीज के लिए बीसीसीआई 8 ऐसे खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका देगी जिन्होंने आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन किया था। ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी विश्वकप के लिए स्टैंड बाई पर हों और किसी महत्वपूर्ण प्लेयर के चोटिल होने पर टीम में आकर दवाब झेलते हुए प्रदर्शन करें।
आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का मिलेगा इनाम
इतने सारे मैच एक साथ करवाने के पीछे बीसीसीआई की यही मंशा है। इसलिए ऑस्ट्रेलिया जैसी बेहद मजबूत टीम के सामने इन युवाओं को उतारा जा रहा है। बात करें इस सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों की तो इसमें आईपीएल 2023 के कई सितारे शामिल हैं। जिनमें काबिलियत कूट कूट कर भरी है।
नाम बनाने का बेहतरीन अवसर
इन नामों में शामिल हैं तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, ललित यादव, सुयश शर्मा, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आकाश मधवाल इत्यादि। अब देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से किस खिलाड़ी के अंदर दवाब में प्रदर्शन करने की सबसे ज्यादा काबिलियत है। ऐसे प्लेयर्स को आगे सुनहरे मौके मिलने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए इंडिया बी के संभावित सदस्य
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन (C), ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, वाशिंगटन सुंदर, सुयश शर्मा, कुलदीप यादव, ललित यादव, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आकाश मधवाल।