मैं 8 साल खेला..फिर भी कोई फोन कॉल नहीं, बातचीत नहीं और मुझे बाहर निकाल फेंका, RCB से अलग होने पर पहली बार छलका युजवेंद्र चहल का दर्द

मैं 8 साल खेला..फिर भी कोई फोन कॉल नहीं, बातचीत नहीं और मुझे बाहर निकाल फेंका, RCB से अलग होने पर पहली बार छलका युजवेंद्र चहल का दर्द

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में RCB से अलग होने के बाद पहली बार अपने दिल का दर्द ब्यान किया है. जिसमे उन्होंने कहा है की RCB ने उन्हें बिना बताये बाहर कर दिया और कोई बातचीत तक नहीं की थी. इसके अलावा उन्होंने झूठा वादा भी किया. जिसके बाद मुझे बहुत गुस्सा आया था. तो चलिए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2011 से मुंबई इंडियन टीम की तरफ से की थी. इसके बाद वो 2014 से 2021 तक विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा रहे और इसके बाद साल 2022 से संजू सेमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स टीम में आ गये. अब इन तीनों टीमों में युजवेंद्र चहल ने RCB में सबसे ज्यादा समय बिताया और टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया, लेकिन आईपीएल 2022 के लिए RCB ने इन्हें अचानक से बाहर कर दिया.

RR ने 6. 50 करोड़ में खरीदा:-

जिसके बाद इन्होने ऑक्शन में उतरने का फैसला लिया और आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में RR ने इन्हें 6. 50 करोड़ में खरीद लिया. अब चूँकि, इन्होने काफी समय लगभग 8 साल RCB में बिताये थे, ऐसे में अचानक से दूसरी टीम में जाना किसी भी खिलाड़ी के लिए परेशानी की बात होती है. हालाँकि, दूसरी टीम में जाने पर एक नई तरह की ख़ुशी भी मिलती है और सम्मान भी मिलता है, लेकिन वो कहते है ना जहाँ आपने सबसे ज्यादा समय बिताया, उस जगह को छोड़ना आसान नहीं होता. अब इसी दुःख की युजवेंद्र चहल ने एक YouTube चैनल पर बताया है. युजवेंद्र चहल ने अपने ब्यान में कहा-

मैंने लगभग 114 मैच RCB के लिए खेले है, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी प्रॉपर बातचीत नहीं हुई. उन्होंने मुझ से वादा किया था की वे ऑक्शन में मेरे लिए हर संभव प्रयास करेंगे. लेकिन मुझे वहां भी नहीं चुना गया. तब मुझे बहुत गुस्सा आया, क्योकि मैंने वहां 8 साल खेला और चिन्नास्वामी स्टेडियम मेरे लिए फेवरेट है. इसके आगे चहल कहते है की अलग होने के बाद पहला मैच मैंने उनके खिलाफ ही खेला, लेकिन मैंने किसी से बात नहीं की. चहल कहते है की तब लोगो को लगा था की मैंने बहुत ज्यादा पैसे मांग लिए है, लेकिन ऐसा नहीं था. मैंने कुछ नहीं माँगा. मैंने ये बात एक इंटरव्यू में भी बताई थी. मुझे पता है मैं कितना हक़दार हु.

RR में आकर बना क्रिकेटर:-

इसके आगे चहल ने ये भी कहा की मैं राजस्थान के साथ आकर एक क्रिकेटर के रूप में ज्यादा विकसित हुआ हु. वहां मैं 16 ओवर से पहले ही अपना कोटा पूरा कर लेता था. लेकिन रॉयल्स में डेथ ओवरों में भी गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी मिली. जिससे मुझे लगता है की मैं आरआर में एक क्रिकेटर के रूप में भी विकसित हुआ हूं.

Leave a Comment