एशियन गेम्स भारत और नेपाल के बीच पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है, इस मुकाबले में भारत के युवा स्टार बल्लेबाज धमाल मचा रहे हैं, जिसमे रिंकू सिंह और यशस्वी ने खूब धमाल मचाया और पूरी महफिल लूट ली, भारत ने नेपाल के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए.
भारत ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और धमाकेदार शुरुआत की, जिसने नेपाल को बेकफूट पर धकेल दिया और पूरी तरह से खेल पर अपना कब्जा रखा पावरप्ले में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 63 रन बनाये.
जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने जड़ा शतक
ओपन करने आये यशस्वी ने नेपाल के गेंदबाजो की खूब कुटाई की, यशस्वी खुलकर खेलते रहे और महज 48 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया. 100 रन बनाकर जायसवाल आउट हो गये, उन्होंने 49 गेंदों में 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 100 रन बनाये
रिंकू सिंह( Rinku Singh) ने फिर मचाया धमाल
आईपीएल में धमाल मचाने के बाद रिंकू सिंह को टीम इंडिया में शामिल किया गया और यहाँ पर भी रिंकू सिंह खूब धमाल मचा रहे हैं रिंकू ने 20वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया और इसके बाद पांचवीं गेंद को भी हवाई सैर कराई. इस ओवर में भारत ने कुल 25 रन बटोरे और इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवर में 202 रन बनाए. रिंकू ने 15 गेंद में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 37 रन ठोके
भारत की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविश्रीनिवासन साई किशोर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह।
नेपाल की प्लेइंग इलेवन
कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), संदीप जोरा, गुलसन झा, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, करण केसी, अविनाश बोहरा, संदीप लामिछाने