रिकॉर्ड तोड़ फैन फोल्लोविंग रखने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL 2023 में लगातार उतार चढ़ाव का सामना कर रही है. इस टीम को अभी तक खेले गये 6 मैच में से 3 मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा है. वही, अब इस टीम को अपना 7 वां मैच जोकि टूर्नामेंट का 32 वां मैच होगा वो 23 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. जोकि एम् चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.
वही, अब इस मैच से ठीक एक दिन पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके बाद RCB के सभी फैंस बेहद खुश है. जी हां, खबर है की RCB में अचानक से एक घातक तेज गेंदबाज की एंट्री हो गई है. ये गेंदबाज अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी और 50 kmph की रफ्तार से स्टंप उड़ाने के लिए जाना जाता है. ऐसे में अब ये खिलाडी कल के मैच में RR के लिए सबसे बड़ा काल बन सकता है.
RCB ने ट्वीटर पर की पोस्ट:-
बता दे की ये गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि जोश हेजलवुड है, जोकि अभी तक RCB के साथ नहीं जुड़े थे. लेकिन अब टीम ने ऐलान कर दिया है की वो टीम के साथ जुड़ गये है और मैदान पर उतरने की तैयारी करने लगे है. इसकी जानकारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट करके दी है.
Almost there! 🤞
Can’t stop! Won’t stop!⚡#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/fkhFM5ZKuU
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 22, 2023
अब जोश हेजलवुड के टीम के साथ जुड़ने के बाद RCB की गेंदबाजी और भी घातक नजर आ रही है. पहले केवल मोहम्मद सिराज ही तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट संभाल रहे थे, लेकिन अब जोश हेजलवुड के जुड़ जाने से RCB का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट कई गुना ताकतवर हो गया है. अब जब ये दोनों एक साथ मैंदान में उतरेंगे तो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पांव कांप जाएंगे.