संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आयरलैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? क्या तिकड़म लगायेंगे बुमराह

संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आयरलैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? क्या तिकड़म लगायेंगे बुमराह

Photo of author

टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा ख़तम हो चूका है और अब टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा करना है, जहाँ भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचो की टी-20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी. वही, आपको बता दे की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में संजू सेमसन और जीतेश शर्मा दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को चुना गया है. जिसके बाद अब बड़ा सवाल उठ रहा है की इस दौरे पर संजू और जीतेश में से किसे प्लेयिंग 11 में मौका दिया जायेगा?

संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आयरलैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? क्या तिकड़म लगायेंगे बुमराह
संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आयरलैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? क्या तिकड़म लगायेंगे बुमराह

टीम इंडिया में वापस लौट रहे जसप्रीत बुमराह:-

संजू सैमसन या जितेश शर्मा? आयरलैंड दौरे पर कौन होगा टीम इंडिया का विकेटकीपर? क्या तिकड़म लगायेंगे बुमराह

बता दे की इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह है, जोकि लम्बे समय से चोट की समस्या से जूझ रहे है. मगर अब वो पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया में लौट रहे है. अब संजू और जीतेश को लेकर सवाल इसलिए उठ रहे है क्योकि इस समय टीम इंडिया कई तरह के प्रयोग कर रही है, जैसा की आप सबने वेस्टइंडीज दौरे पर देखा. क्या ऐसा ही कुछ उल्टा- पुल्टा आयरलैंड दौरे पर भी देखने को मिलेगा? तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से..

सबसे पहले बात करे संजू सेमसन की तो संजू सेमसन वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल थे, उन्होंने मैदान में उतरने का मौका भी मिला. मगर वो मौके का सही फायेदा नहीं उठा सके. वो 5 मैचो की टी-20 सीरीज में बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 32 रन ही बनाए. यही वजह है जो संजू साल 2015 में टीम इंडिया में डेब्यू करने के बाद अब तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए. वो एक दो मैचो में अच्छा प्रदर्शन करते है, लेकिन उसके बाद फ्लॉप हो जाते है.

जीतेश शर्मा ने जीता है विश्वास:-

वही, बात करे जीतेश शर्मा की तो जीतेश शर्मा अभी अनकैप्ड प्लेयर है. मगर उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है. उन्होंने IPL 2023 के 14 मैचों में 309 रन बनाए और टीम को कई मैच जिताए. वही, इनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल है. इसके अलावा इन्होने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में 632 रन और 47 लिस्ट-ए मैचों में 1350 रन बनाए हैं.

अब चूँकि संजू सेमसन वेस्टइंडीज में फ्लॉप हुए ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ जीतेश शर्मा को मौका दिया जा सकता है. बता दे की उन्हें पीछे श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था मगर डेब्यू का मौका नहीं मिला था. अब एक बार फिर उन्हें आयरलैंड का दौरे पर स्क्वाड में शामिल क्या गया है.

Leave a Comment