एशिया कप 2023 का आगाज हो चूका है और आज इसका तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा, ये मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे खेला जायेगा. इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम होंगे तो वही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे. लेकिन क्या आप जानता है की टीम इंडिया एक बार रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है और वो भी धमाकेदार तरीके से.
जानकार हैरानी होगी की तब टीम इंडिया ने पुरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा था और रोहित शर्मा ने भी पुरे टूर्नामेंट में तूफानी बल्लेबाजी की थी. यहाँ तक की पाकिस्तान के खिलाफ शतक भी जड़ा था. इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को 2 बार बुरी तरह हराया था. हालाँकि, एक मैच में अफगानिस्तान से काटे की टक्कर मिली थी, लेकिन वो मैच टाई हुआ था.
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही थी टीम इंडिया:-
जी हां, ये कहानी है साल 2018 के एशिया कप की. साल 2018 में एशिया कप यूएई में खेला गया था और तब नियमित कप्तान विराट कोहली को टूर्नामेंट से आराम दिया गया था . रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. पूरे टूर्नामेंट में टीम अजेय रही थी.
एशिया कप 2018 में भारत ने पाकिस्तान को 2 बार बुरी तरह रौंदा था. ग्रुप मैच में 8 विकेट से हराया तो वहीं सुपर 4 में 9 विकेट से. ग्रुप मैच में पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 162 रन पर आउट हो गई थी. भारत ने 29 ओवर में 2 विकेट खोकर 164 रन बना लिए। सुपर 4 में पाकिस्तान ने 7 विकेट पर 237 रन बनाए। भारत ने 39.3 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.