भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेले जाने के बाद अब वनडे सीरीज के आगाज होने में कुछ ही घंटो का समय बचा है. ऐसे में अब इस सीरीज में टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 क्या होगी? इसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म है. क्योकि ये सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्डकप के लिए लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. तो चलिए जानते है आखिर इस सीरीज में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेयिंग 11? किसे मिलेगा मौका? कौन बैठेगा बाहर?
ये होगा टॉप आर्डर:-
सबसे पहले बात करे टॉप आर्डर की तो यहाँ लगभग सबकुछ क्लियर है. जहाँ एक तरफ ओपनिंग पर खुद कप्तान रोहित शर्मा होंगे और उनके जोड़ीदार शुभमन गिल होंगे तो वही नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. इसके बाद नंबर 4 पर सूर्यकुमार यादव मैदान में उतरेंगे. क्योकि यहाँ टीम इंडिया वर्ल्डकप के लिए सूर्यकुमार यादव को अजमाना चाहती है.
मिडिल आर्डर:-
अब बात करे मिडिल आर्डर की तो सारा मसला यही होना है. इसमें सबसे पहला सवाल ये है की विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा? ईशान किशन या संजू सेमसन? अब इन दोनों ही खिलाडियों ने टीम इंडिया के लिए वनडे में कुछ ज्यादा मैच नहीं खेले है. लेकिन यहाँ उस खिलाड़ी को मौका मिलेगा, जिसे टीम इंडिया का मैनेजमेंट एशिया कप और वर्ल्डकप में देखना चाहता है. इसके बाद नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या का खेलना तय है. क्योकि वो टीम को बल्लेबाज और तेजी गेंदबाजी का विकल्प देते है.
गेंदबाजी स्क्वाड:-
इसके बाद बात करे गेंदबाजी स्क्वाड की तो सबसे पहले तेज गेंदबाजी में देखे तो मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. इनके बाद जयदेव उनादकट और शार्दुल ठाकुर भारत की प्लेयिंग 11 का हिस्सा होंगे. इनके बाद बात करे स्पिन गेंदबाजी की तो उसमे पहले गेंदबाजी रविन्द्र जडेजा होंगे. उनके बाद युज्वेंद्र चहल को खेलने का मौका मिल सकता है.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की प्लेयिंग 11:-
रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज.