बीती 3 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुरू हुई 5 मैचो की टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, इस मैच में टीम इंडिया को महज 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अब दुसरे मैच में हार्दिक और उनके साथियों की यंग टीम निश्चित तौर पर शानदार वापसी करना चाहेगी. हालांकी, अब टीम इंडिया वनडे वर्ल्डकप की तैयारियों में लगी हुई है, लेकिन टीम इंडिया टी-20 में भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
ऐसे में अब बड़ा सवाल है की क्या सीरीज के दुसरे मैच के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी प्लेयिंग 11 में कुछ बड़े बदलाव करेंगे? तो चलिए जानते है इसके बारे में विस्तार से…
सबसे पहले बात करे शुभमन गिल की तो वेस्टइंडीज के इस दौरे पर शुभमन गिल अब तक फ्लॉप साबित हुए है. हालाँकि, उन्होंने वनडे सीरीज में एक अच्छी पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद और उससे पहले फ्लॉप ही हुए है. ऐसे में अब कप्तान हार्दिक शुभमन गिल की जगह यशस्वी को मौका दे तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा. वही, शुभमन के जिगरी यार ईशान किशन टीम में बने रहेंगे, क्योकि उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, उनका विकेटकीपिंग में भी अहम रोल है.
इसके बाद सूर्यकुमार यादव, जिन्हें टीम इंडिया एशिया कप और वर्ल्डकप 2023 में उतारना चाहती है वो भी फिसड्डी साबित हुए है. हालाँकि, पिछले साल उन्होंने टी-20 में अच्छा प्रदर्शन किया था, मगर वो अब तक वनडे में कुछ भी ख़ास नहीं कर पाए है. अब टी-20 सीरीज के पहले मैच में भी कुछ नहीं कर पाएंगे, इसके बाद भी हार्दिक दुसरे मैच में इन्हें ही मौका देंगे, क्योकि टीम के पास कोई और विकल्प नहीं है. इनके बाद संजू सैमसन के नाम एक अच्छी फ़िफ़्टी है, लेकिन वर्ल्ड कप जाने के लिए उन्हें और बेहतर करना ही होगा.
वही, बात करे गेंदबाजी की तो पहले मैच में खासतौर पर स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके दम पर वेस्टइंडीज को 149 के स्कोर पर रोक दिया था. अब टीम इंडिया नहीं हारी वो जाहिर तौर पर बल्लेबाजो की गलती थी. ऐसे में अब कप्तान हार्दिक केवल ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं करना चाहेगे.