IND v WI: संजू विकेटकीपर तो सूर्या- जडेजा को दी फिनिशर की भूमिका, पहले वनडे मैच के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट प्लेयिंग 11, स्पिन गेंदबाजी में फंसाया पेंच

IND v WI: संजू विकेटकीपर तो सूर्या- जडेजा को दी फिनिशर की भूमिका, पहले वनडे मैच के लिए वसीम जाफर ने चुनी बेस्ट प्लेयिंग 11, स्पिन गेंदबाजी में फंसाया पेंच

Photo of author

भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज ख़त्म हो गई है और अब वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस वनडे सीरीज का आगाज यानि 27 जुलाई को होगा और इसका पहला मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. ये मुकाबला वेस्टइंडीज के फेमस द्वीप बारबाडोस पर केनिंग्सटन ओवल में खेला जायेगा.

 

अब जहाँ एक तरफ इस मैच के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार है तो वही फैंस भी इस बात को लेकर काफी चिंतित है की टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 क्या होगी? तो आपको बता दे की आपके इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दिया है. दरअसल, उन्होंने अपने ट्विटर पर आज के मैच के लिए अपनी बेस्ट प्लेयिंग 11 शेयर की है.

ईशान किशन से उपर संजू को चुना:-

जिसमे उन्होंने टॉप आर्डर में कोई छेड़ छाड़ नहीं की है. लेकिन विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने संजू सेमसन को नंबर खिलाया है. हालाँकि, स्क्वाड में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी है, जोकि एक लेफ्ट हैण्ड बल्लेबाज है. फिर भी जाफर ने संजू को चुना है. इसके बाद नंबर 5 पर हार्दिक पांड्या प्लेयिंग 11 का हिस्सा है, जोकि तीसरे तेज गेंदबाज साबित होंगे.

इसके बाद वसीम जाफर ने सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल को प्लेयिंग 11 में शामिल किया है. यहाँ जाफर ने युज्वेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को चुना है. लेकिन कुलदीप यादव को शामिल किया है. इसके बाद बाकी दो तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक भारत की प्लेयिंग 11 का हिस्सा है. इस तरह टीम इंडिया की प्लेयिंग 11 कुछ इस प्रकार होगी-

टीम इंडिया की प्लेयिंग 11:-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सेमसन, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक.

Leave a Comment