टीम इंडिया का लकी चार्म था ये खिलाड़ी, जिस मैच में होता था जीत जाती थी टीम… मगर अब BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, T-20I में भी ठोक चूका है तूफानी शतक

Photo of author

किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना बेहद मुश्किल माना जाता है, लेकिन इससे भी कही अधिक मुश्किल खुद को टीम में लम्बे समय तक बनाये रखना होता है. क्योकि आज कल के समय में क्रिकेट में भी कम्पटीशन काफी अधिक बढ़ चुना है. यदि आप टीम में रहते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आपको बाहर निकाल दिया जाता है और किसी अन्य खिलाडियों को खेलने का मौका दिया जाता है. उसके बाद आपको टीम में वापसी कब होगी? वापसी होगी भी या नहीं? इस बारे में कुछ भी कहा मुश्किल है.

टीम इंडिया का लकी चार्म था ये खिलाड़ी, जिस मैच में होता था जीत जाती थी टीम... मगर अब BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, T-20I में भी ठोक चूका है तूफानी शतक
टीम इंडिया का लकी चार्म था ये खिलाड़ी, जिस मैच में होता था जीत जाती थी टीम… मगर अब BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, T-20I में भी ठोक चूका है तूफानी शतक

चयनकर्ता ने फेर लिया मुंह:-

टीम इंडिया का लकी चार्म था ये खिलाड़ी, जिस मैच में होता था जीत जाती थी टीम... मगर अब BCCI ने संन्यास लेने पर कर दिया मजबूर, T-20I में भी ठोक चूका है तूफानी शतक

इसी के चलते आज हम आपको भारतीय टीम के एक ऐसे युवा खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है, जोकि अब संन्यास लेने को मजबूर हो गया है. क्योकि अब टीम इंडिया के सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को पूरी तरह से भूल गये है, वो किसी भी सीरीज में या किसी भी बड़े टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी को मौका देने के लिए राजी नहीं है. जबकि ये खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में शतक भी ठोक चूका है और शानदार गेंदबाजी भी करता है और ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि दीपक हुड्डा है.

दीपक हुड्डा एक शानदार आलराउंडर है, ये दाएँ हाथ से बल्लेबाजी और दाएँ हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. इन्होने साल 2022 में भारत की वनडे और टी-20 टीम में डेब्यू किया था. इन्हें अभी तक 10 वनडे और 21 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला है. जहाँ इन्होने 10 वनडे मैचो में 25.5 के औसत से 153 रन बनाये है तो वही 21 टी-20 मैचो में 30.7 के औसत से 368 रन बनाये है. इसके अलावा इन्होने वनडे में 3 और टी-20 में 6 विकेट भी अपने नाम किये है.

टीम इंडिया के लिए लकी चार्म है ये खिलाड़ी:-

मगर अब इन्हें भारतीय टीम में बिलकुल नहीं चुना जा रहा है, जबकि ये भारतीय टीम के लकी चार्म भी है. जब जब ये टीम इंडिया में रहे और प्लेयिंग 11 का हिस्सा बने तब तब टीम इंडिया को सभी मैचो में जीत मिली है. इसलिए उन्हें जीत की गांरटी वाला खिलाड़ी कहा भी जाता है. मगर अब देखना होगा की टीम इंडिया में इनकी वापसी कब होती है? वैसे, IPL 2023 में इनका प्रदर्शन बेहद घटिया रहा था.

Leave a Comment