इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल क्रिकेट का एक ऐसा मंच हैं जहां से युवा खिलाड़ी के लिए टीम इंडिया में प्रवेश होने के द्वार खुलता है. इसी के साथ टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को टीम इंडिया में वापसी करने का का सुनहरा मौका मिलता है. यहाँ जो खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करता है, उसे जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर खेलने का मौका मिलता है. लेकिन IPL के इस 16 वें सीजन में एक खिलाड़ी ऐसा है, जो लगातार घटिया प्रदर्शन कर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहा है.
अब इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी की बात तो दूर अब इसका आईपीएल से भी पत्ता साफ होना तय माना जा रहा है. क्योकि ये खिलाड़ी आईपीएल में अपनी ही टीम पर सबसे बड़ा बोझ बन गया है. ऐसे में अब यदि ये खिलाड़ी IPL 2023 के बाद संन्यास का ऐलान कर देता है तो किसी को भी हैरानी नहीं होगी.
RCB ने प्लेयिंग 11 से निकाल फेंका:-
जी हां, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज हर्षल पटेल है, जोकि आईपीएल में RCB टीम का हिस्सा है. लेकिन इनका घटिया प्रदर्शन RCB के लिए महंगा पड़ता जा रहा है. ऐसे में अब RCB ने इस खिलाड़ी को टीम से बाहर निकाल फेंका है. बता दे की तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अब तक आईपीएल 2023 में 11 पारियों में मात्र 12 विकेट ही चटकाए है. इस दौरान इस खिलाड़ी की इकॉनमी 9.94 रही है.
ये टीम के लिए बिलकुल भी फायदेमंद साबित नहीं हो रहे है. जबकि हर्षल पटेल RCB के प्रीमियम गेंदबाजों में से एक है और फ्रैंचाइज़ी ने करोड़ो रूपये की रकम खर्च की है. लेकिन हर्षल पटेल फिलहाल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी की सबसे कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं.
ऐसे में अगले साल RCB हर्षल पटेल को रिलीज भी कर सकती है. रहा सवाल टीम इंडिया का तो अब हर्षल पटेल की वापसी नामुमकिन के बराबर हो गई है.