ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी तो रिंकू सिंह को भी मिला मौका…Asian Games के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को पूछा तक नहीं

Photo of author

इस बार Asian Games के 19 वें संस्करण का आयोजन चीन के हांगझू में होने जा रहा है, जोकि 8 सितंबर से शुरू होगा और इसमें क्रिकेट के इवेंट 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होगे. वही, आपको बता दे की इस मेगा टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम भी पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने जा रही है. ऐसे में BCCI ने इसके लिए 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमे ऋतुराज गायकवाड को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

ऋतुराज गायकवाड के अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह सहित आईपीएल में तूफानी प्रदर्शन करने वाले कई खिलाडियों को भी मौका दिया गया है. जिसमे मिडिल ऑर्डर में तूफानी प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) को मौका मिला है. जबकि स्टैंडबाय खिलाडियों में यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन को मौका मिला है.

इनके अलावा काफी समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी और शिवम दुबे को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिला है. लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये रही की शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है. क्योकि सभी को उम्मीद थी की कम से कम एशियन गेम्स में तो धवन को मौका मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड:-

रुतुराज गायकवाड़ (C), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (WK), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (WK)

स्टैंडबाय प्लेयर:-

यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन

Leave a Comment

adplus-dvertising