गौतम- कोहली की लड़ाई में श्रीसंत को नहीं आया पूरा मजा, अब DC vs RCB मैच से पहले किया आग में घी डालने का काम, बोले- कोहली को दादा खिलाफ लगाना चाहिए शतक

गौतम- कोहली की लड़ाई में श्रीसंत को नहीं आया पूरा मजा, अब DC vs RCB मैच से पहले किया आग में घी डालने का काम, बोले- कोहली को दादा खिलाफ लगाना चाहिए शतक

Photo of author

IPL 2023 में विराट कोहली की RCB का प्रदर्शन मिलाजुला चल रहा है, इस टीम ने अभी तक 9 मैच खेले है, जिनमे 5 मैच में जीत दर्ज की है. वही, अब इस टीम को अपना अगला मैच 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है, जोकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा.

लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर श्री संत ने एक बड़ा ब्यान दिया है, जिसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है. दरअसल, श्री संत ने ऐसा कुछ ब्यान दिया है, जोकि आग में घी डालने जैसा है. किसी को भी श्री संत का ये ब्यान पसंद नहीं आ रहा है. तो चलिए जानते है श्री संत ने क्या कहा..

गौतम- कोहली के बीच हुई थी कहासुनी:-

श्री संत के उस बयाँ से पहले आपको बता दे की 1 मई को रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायन्ट्स के खिलाफ खेला था, जिसे रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर ने ही जीता था. लेकिन ये मैच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुई कहासुनी की वजह से चर्चा में रहा. इसको लेकर तरह तरह की बाते सामने आई.

वही, अब श्री संत ने DC के खिलाफ हुए मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा, ‘विराट कोहली को दिल्ली के खिलाफ शतक लगाना चाहिए, ये शतक दादा (सौरव गांगुली) के लिए एक अच्छा ट्रिब्यूट होगा’ अब यूँ तो श्री संत का ये ब्यान साधारण सा लग रहा है, लेकिन जैसा की सब जानते है की DC vs RCB के बीच हुए पिछले मैच से ऐसी कुछ तस्वीरे सामने आई थी, जिन्होंने फैंस को काफी परेशान किया था.

इस मैच में विराट कोहली और सौरव गांगुली एक दुसरे को घूरते हुए नजर आये थे, यहाँ तक की मैच के बाद दोनों ने हाथ भी नहीं मिलाया था. ऐसे में अब श्री संत का ये ब्यान आग में घी डालने जैसा माना जा रहा है. वैसे इसपर आप का क्या कहा है? कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment