India vs Australia 2nd Test : कप्तानी के नशे में चूर हुए रोहित शर्मा, इस मैच विनर खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से किया बाहर

Photo of author

India vs Australia 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक नहीं टीम के साथ उतरे हैं.रोहित शर्मा ने धुरंधर खिलाडी को टीम से बाहर करके बड़ा कदम उठाया है, ये अकेला खिलाड़ी ही पूरा मैच जीतने का दम रखता है  ये खिलाड़ी सीरीज के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुआ था.

पहले टेस्ट मैच में रहे थे फ्लॉप

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस सीरीज के पहले मैच में खेलने का मौका मिला था. ये मैच सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के टेस्ट करियर का पहला मैच था. हालांकि इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए थे.वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रह हैं, जिसके चलते उन्हें टीम में शामिल किया गया है.

इस मैच विनर खिलाड़ी को किया बाहर

धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56.73 की औसत से 624 रन बनाए हैं. इस दौरान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 42 वनडे मैच भी खेले हैं, इन मैचों में उन्होंने 46.6 की औसत से 1631 रन बनाए हैं.

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Leave a Comment