टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन का टूटा बेसब्री का बांध… Reel बनाकर BCCI से लिया सीधा पंगा

Photo of author

एक वक्त था जब टीम इंडिया में शिखर धवन की तूती बोलती थी, इनकी और रोहित शर्मा की जोड़ी दुनिया के हर क्रिकेट ग्राउंड पर जमकर रन बरसाती थी. लेकिन अब इनकी ये जोड़ी टूट चुकी है. हालाँकि, रोहित शर्मा अभी टीम इंडिया के कप्तान है, लेकिन शिखर धवन लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है. अब उन्हें किसी भी सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में नहीं चुना जाता है.

हालाँकि, अब सभी को उम्मीद थी की एशियन गेम्स के लिए शिखर धवन को टीम इंडिया की कप्तानी दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. BCCI ने अचानक से ऋतुराज गायकवाड को कप्तान बना दिया. जिसके बाद शिखर धवन के फैंस काफी निराश हुए. वही, अब शिखर धवन खुद को खुश दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

इसके लिए उन्होंने हाल ही में अपने इन्स्टा पर एक फनी रील शेयर की है, जिसमे वो अपना दुःख और BCCI पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे है. इस विडियो को आप खुद निचे देख सकते है. इनकी इस रील को फैंस खूब पसंद कर रहे और उनके इस फनी अंदाज पर फ़िदा है. इस विडियो में देखा जा सकता है की धवन कह रहे है-

लगता है मेरे सब्र के फल का कोई जूस बनाकर पी गया..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

बता दे की पिछले साल ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 से पहले तक शिखर धवन को भारत की वनडे टीम की कप्तानी सौंपी जा रही थी और माना जा रहा था की वनडे वर्ल्डकप 2023 में धवन अहम जिम्मेदारी निभा सकते है. लेकिन वर्ल्डकप 2022 के ख़त्म होते ही उन्हें ये जिम्मेदारी देना बंद कर दिया गया.

Leave a Comment

adplus-dvertising