कहते है सफलता प्रतिभा की मौताज नही होती लेकिन ये कहावत संजू सैमसन पर नही लागू होती, क्रिकेट के इतिहास में सैमसन से ज्यादा बदनसीब शायद कोई और ही खिलाड़ी हो, धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बाबजूद भी उनको टीम इंडिया के द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है, संजू सैमसन को एशिया कप , एशियन गेम्स से लेकर वर्ल्ड कप 2023 तक मौका नही दिया गया
संजू सैमसन ( Sanju Samson ) की खुली किस्मत
भारतीय टीम द्वारा एशिया कप , एशियन गेम्स से लेकर वर्ल्ड कप 2023 में मौका न दिए जाने के बाद संजू सैमसन ( Sanju Samson ) ने हार नही मानी, आखिर कार उनकी किस्मत बदल ही गयी, संजू सैमसन ( Sanju Samson ) को कप्तान बना दिया गया है, संजू सैमसन को केरल की टीम का कप्तान बनाया गया है वो
संजू सैमसन ( Sanju Samson ) को भारत में होने वाली सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलते हुए देखा जा सकता है जलज सक्सेना, श्रेयस गोपाल और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ी इस टीम में संजू सैमसन के साथ खेलते नजर दिखाई देंगे
शानदार है संजू सैमसन ( Sanju Samson ) का प्रदर्शन
संजू सैमसन ( Sanju Samson ) बहुत समय तक भारतीय टीम के लिए खेलते आये हैं और उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है उसके बाबजूद भी उनको संजू सैमसन को एशियाई गेम्स, वर्ल्ड कप में भी मौका नही गया है,आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी करने वाले संजू सैमसन का प्रदर्शन बल्ले के साथ शानदार रहा है।
आईपीएल में खेलते है धमाकेदार पारी
संजू सैमसन ( Sanju Samson ) आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान है, आईपीएल में संजू का बल्ला खामोश नही रहता है, उन्होंने खूब रन बनाये हैं सैमसन ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली है। लेकिन भारतीय टीम की तरफ से अभी तक वो बड़ा स्कोर बनाने में सफल नही हुए है, जब भी उन्हें मौका मिला वह मौकों का फायदा पूरी तरीके से उठाने में नाकाम रहे।
वर्ल्ड कप में मिल सकता था मौका
रिपोर्ट की माने तो संजू को वर्ल्ड कप में मौका मिलना तय था, वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav ) की जगह संजू सैमसन ( Sanju Samson ) को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती थी। सूर्य कुमार यादव के मामले संजू का औसत बेहतर है, लेकिन फिर भी उनको टीम इंडिया में शामिल नही किया गया