रोहित शर्मा की तरह संजू सेमसन भी लगा सकते है रनों का अंबार…बस टीम मैनजमेंट को करना होगा ये काम, आकाश चौपड़ा ने क्या बताया

Photo of author

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज के दौरे पर थी, जहाँ टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सेमसन बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. वो 5 मैचो की टी-20 सीरीज में केवल 32 रन ही बना सके. जिसके बाद अब संजू सेमसन को लेकर चर्चाओ का बाजार बहुत गर्म है. क्योकि संजू सेमसन टीम इंडिया के वो खिलाड़ी है जिन्होंने खेलने के बहुत कम मौके मिले है और अब मौके मिल रहे है तो वो उन मौको का फायेदा नहीं उठा रहे है. ऐसे में यदि वो आगे भी फ्लॉप हुए तो उनका टीम इंडिया से पत्ता कट सकता है और वो इसके खुद जिम्मेदार होंगे. इस बात को पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया भी मान चुके है.

रोहित शर्मा की तरह संजू सेमसन भी लगा सकते है रनों का अंबार...बस टीम मैनजमेंट को करना होगा ये काम, आकाश चौपड़ा ने क्या बताया
रोहित शर्मा की तरह संजू सेमसन भी लगा सकते है रनों का अंबार…बस टीम मैनजमेंट को करना होगा ये काम, आकाश चौपड़ा ने क्या बताया

रोहित शर्मा की तरह लगा सकते है रनों का अंबार:-

रोहित शर्मा की तरह संजू सेमसन भी लगा सकते है रनों का अंबार...बस टीम मैनजमेंट को करना होगा ये काम, आकाश चौपड़ा ने क्या बताया

इसी सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चौपड़ा ने संजू सेमसन को लेकर एक अहम बात की है. उन्होंने बताया है की टीम इंडिया के मैनजमेंट को आखिर क्या करना चाहिए? जिससे संजू सेमसन के बल्ले से रन निकलना शुरू हो जायेंगे. न केवल रन निकलेंगे बल्कि वो कप्तान रोहित शर्मा की तरह रनों का अंबार भी लगा देंगे. तो आइये चलिए जानते है आकाश चौपड़ा ने ऐसी क्या बात बताई है?

आकाश चौपड़ा ने संजू सेमसन की मौजूदा फॉर्म पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा की इस बात में कोई शक नहीं की संजू सैमसन एक शानदार बल्लेबाज़ हैं. लेकिन उन्हें ये मौके नहीं गंवाने चाहिये. इसके आगे आकाश चौपड़ा कहा की यदि टीम इंडिया को संजू से बेस्ट निकलवाना है तो उनके बल्लेबाजी क्रम पर ऊपर कर देना चाहिए. ठीक वैसे ही जैसा रोहित शर्मा के साथ किया था.

धोनी ने करवाई ओपनिंग:-

बता दे की जब रोहित शर्मा टीम इंडिया में आये थे तब उन्होंने कई सालो तक मिडिल आर्डर में बल्लेबाजी की थी. मगर वहां वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने अपने आप को पीछे किया और रोहित शर्मा को शिखर धवन के साथ ओपनिंग करवाई. इस मौके का रोहित ने फायेदा उठाया. इसका नतीजा आज आपके सामने है. अब यदि ऐसा ही कुछ संजू के साथ होता है तो वो भी रोहित शर्मा की तरह रनों का अंबार लगा सकते है.

Leave a Comment