कहते है की टीम इंडिया में चयन होने का द्वार आईपीएल से होकर जाता है, जो खिलाड़ी आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन करता है उसे निश्चित तौर पर टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलता है. हालाँकि, इसमें देर- सवेर हो सकती है, टीम में खेलने का मौका मिलना तय है. ऐसा ही कुछ हुआ है IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बल्ले से तूफ़ान मचाने वाले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ, जिन्हें अब टीम इंडिया में खेलने का सुनहरा मौका मिल गया है.
बता दे की आईपीएल 2023 में तूफानी प्रदर्शन करने के बाद सभी को उम्मीद थी की वेस्टइंडीज दौरे पर रिंकू सिंह को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. मगर अब रिंकू सिंह को एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम स्क्वाड में मौका मिल गया है. अब रिंकू सिंह चीन में अपने बल्ले का तूफ़ान मचाते हुए नजर आयेंगे.
श्री बाँकें बिहारी लाल के किये दर्शन:-
बता दे की एशियन गेम्स 2023 की शुरुआत 8 सितम्बर से होगी और इसमें 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक क्रिकेट के इवेंट खेले जायेंगे. इसी दौरान रिंकू सिंह अपने बल्ले का तूफ़ान मचाते हुए नजर आयेंगे. वही, बता दे की अब रिंकू सिंह टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद बेहद खुश है. उन्होंने अपने सोशल मिडिया पर एक स्टोरी भी पोस्ट की है, जिसमे वो टीम इंडिया और KKR की जर्सी में नजर आ रहे है.
इसी के साथ आपको बता दे की कुछ दिन पहले रिंकू सिंह अपने दोस्तों के साथ श्री बाँकें बिहारी लाल के दर्शन के लिए वृन्दावन गये थे और अपने इन्स्ताग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की थी. अब शायद उसी का फल रिंकू सिंह को मिला है.
19वें एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया:-
ऋतुराज गायकवाड़ (C), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (WK), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (WK)
स्टैंडबाय खिलाड़ी:-
यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन