शनिवार को भारत और पकिस्तान के बीच खेला गया एशिया कप 2023 का तीसरा मैच बेनतीजा रहा. दरअसल, इस मैच में बारिश ने कई बार खलल डाला. जब भारतीय टीम की बल्लेबाजी चल रही तब भी कई बार बल्लेबाजी रोकनी पड़ी, उसके बाद जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी हो गई उसके बाद बारिश बिलकुल नहीं रुकी. जिसके बाद मैच को रद्द करना पड़ा. हालाँकि, इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 266 रन का स्कोर किया था और पाकिस्तान के सामने 267 का लक्ष्य सेट किया था.
मगर पाकिस्तानी टीम बारिश की वजह से बल्लेबाजी करने मैदान में नहीं उतर पाई, जिसके बाद ये मैच बेनतीजा रहा. अब भले ही ये मैच बेनतीजा रहा, लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल जीता. उन्होंने रोहित, शुभमन, विराट और श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद क्रमशः 82 और 87 रन की पारी खेल टीम इंडिया की लाज बचाई. नहीं तो इस मैच में टीम इंडिया का 200 स्कोर कर पाना भी बहुत मुश्किल लग रहा था.
लंका में गूंजा “राम सियाराम सियाराम जय जय राम”:-
लेकिन, ईशान और हार्दिक की शानदार साझेदारी ने टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला. वही, आपको बता दे की जब ईशान किशन और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे थे तब वहां स्टेडियम में DJ वाले ने ‘राम सिया राम, सिया राम जय जय राम’ भजन चलाकर फैंस का खूब दिल जीता. ऐसा हुआ भारतीय पारी के 34 वें ओवर में, जब पाकिस्तानी गेंदबाज आग्हा सलमान अपना ओवर लेकर आये. तब स्टेडियम में मौजूद डीजे वाले ने राम सिया राम भजन बजा दिया.
अब इसका विडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है. ट्विटर पर इसे लेकर शानदार रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- राम सिया राम…दिल जीत लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा- स्टेडियम में गूंज रहा है राम सिया राम सिया राम. अद्भुत आलोकमय दृश्य. इसके अलावा पिछले कई सालो से राम कथा कर रहे मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा- लंका में “राम सियाराम सियाराम जय जय राम”
लंका में “राम सियाराम सियाराम जय जय राम” ❤️❤️❤️❤️🇮🇳🙏#INDvPAK
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 2, 2023
*Ishan hits a 6*
DJ – Ram siya ram, siya ram, jai jai ram#INDvsPAK
— Div🦁 (@div_yumm) September 2, 2023
आज करोड़ो लोगो ने हॉटस्टार ओर टीवी के माध्यम से #INDvPAK क्रिकेट मैच देखते समय मेरे प्रभु श्री राम का गीत ” राम सिया राम ” सुना … मन खुश हो गया 😍
यह देश रामराज्य से ही चलेगा 🚩pic.twitter.com/kwtYcoT0EX
— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) September 2, 2023
राम सिया राम 🎶
दिल जीत लिया ❤️❤️❤️ जय श्री रामRam Siya Ram Siya Ram Jai Jai Ram Song Playing During Match. #INDvPAK #RamSiyaRam pic.twitter.com/WgRQinVe3x
— Indra Choudhary (@ISChoudhary007) September 2, 2023
भारत पाकिस्तान मॅच दरम्यान ” राम सीया राम ” गान वाजत आहे .
वाह मस्तच 😍😍😍😍
जय श्री राम 🚩🙏#INDvPAK #AsiaCup23 #AsiaCup2023 pic.twitter.com/TzH26K4PSP— सागर अशोकराव करपे (@SagarKarape123) September 2, 2023
स्टेडियम में गूंज रहा है राम सिया राम सिया राम 🚩
अद्भुत आलोकमय दृश्य pic.twitter.com/Gwq5RI6teW
— 𝐒𝐮𝐝𝐡𝐢𝐫 🇮🇳 (@seriousfunnyguy) September 2, 2023
for a second I thought i heard wrong. But stadium mein seriously ram siya ram bajj raha hai boundary ke baad?!#INDvPAK pic.twitter.com/fT0hE6kn7c
— ananya (@notexhausted) September 2, 2023