सुनील गावस्कर ने की वर्ल्ड कप विजेता को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, कहा इंडिया- ऑस्ट्रेलिया नही ये टीम उठायेगी ट्रोफी

Sunil Gavaskar : वर्ल्ड कप 2023 की शुरुवात कुछ ही दिन में होने जा रही है, जिसको लेकर फैन्स और पूर्व क्रिकेटर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं, ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सेमीफाइनलिस्ट, फाइनलिस्ट टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे हैं इसी बीच भारतीय पूर्व कप्तान और क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी फेवरेट टीम का नाम बताया है।

सुनील गावस्कर( sunil gavaskar) ने नही चुनी भारतीय टीम

सुनील गावस्कर ने इंटरव्यू में वर्ल्ड कप 2023 की विजेता का नाम बताया उन्होंने जो नाम बताया उसको सुनकर हर कोई हैरान रह गया    सुनील गावस्कर की आगामी वर्ल्ड कप में फेवरेट टीम भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि गत चैंपियन इंग्लैंड है। उन्होंने यह भी कहा कि इंग्लैंड इस बार अपने टाइटल को डिफेंड कर सकती है

यहाँ भी पढ़े : वर्ल्ड कप में Virat Kohli के नाम दर्ज होगा खास रिकॉर्ड, कपिल देव, गावस्कर, कुंबले, एमएस धोनी की लिस्ट में नाम होगा शामिल

पुरुष क्रिकेट के इतिहास में अभी तक वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ही दो ऐसी टीमें रही है जो टाइटल डिफेंड करने में कामयाब रही है। गावस्कर ने कहा कि जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम के पास एक शानदार गेंदबाजी लाइन-अप है ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप की हक़दार है

स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान वर्ल्ड कप 2023 की उनकी फेवरेट टीम के बारे में पूछा गया  की कौन सी टीम ख़िताब जीत सकती है तो उन्होंने कहा ‘मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है, शीर्ष क्रम में, बल्लेबाजी क्रम में, उनके पास दो या तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं जो दोनों बल्ले और गेंद से खेल को बदल सकते हैं। उनके पास एक बहुत अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप, एक अनुभवी गेंदबाजी लाइन-अप भी है।’

इरफ़ान पठान (irfan pathan )ने किया भारतीय टीम का समर्थन(Axar Patel)

दूसरी ओर, भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया का समर्थन किया और कहा कि मेजबान टीम सभी मानकों पर खरा उतर रही है  ‘मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है और मुझे लगता है इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी

Leave a Comment

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.