आखिरी ओवर में धोनी ने सिंगल लेने से किया इनकार, टुटा मिचेल का दिल, फैंस हुए नाराज

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल 2024 के 49वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। सीएसके अपने होम ग्राउंड पर 162 रनों का बचाव नहीं कर सकी। इस मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने 11 गेंदों पर 14 रन बनाए, लेकिन उनके एक फैसले ने फैंस को नाराज कर दिया।

क्या था पूरा मामला?

  • 20वें ओवर में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की गेंद पर धोनी ने बाउंड्री लगाई
  • अगली गेंद पर धोनी के साथी बल्लेबाज डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) रन लेने निकले
  • लेकिन धोनी ने सिंगल लेने से मना कर दिया और मिचेल को वापस लौटना पड़ा
  • आखिरी गेंद पर धोनी रनआउट हो गए और वह इस सीजन में पहली बार आउट हुए

फैंस की प्रतिक्रिया

धोनी के इस फैसले पर फैंस के बीच मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कुछ ने उन्हें ‘सेल्फिश’ करार दिया तो वहीं कई ने उनका बचाव भी किया। एक यूजर ने कहा कि धोनी किसी माइलस्टोन के करीब नहीं थे इसलिए उन्हें सेल्फिश नहीं कहा जा सकता। दूसरे यूजर ने कहा कि हर रन कीमती होता है और अगर यह सिचुएशन लक्ष्य का पीछा करते हुए होती तो भारी पड़ सकती थी।

मैच का परिणाम

  • चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाए
  • कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने 62 रनों की पारी खेली
  • पंजाब ने 17.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया
  • जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और राइली रोसौव (Riley Rossouw) ने अच्छी बल्लेबाजी की

धोनी का यह फैसला भले ही विवादित रहा हो, लेकिन उनकी टीम को इस मैच में पंजाब के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। सीएसके को अब अगले मैचों में वापसी करने की जरूरत होगी।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.