जितेश शर्मा के साथ हुआ अन्याय, उप-कप्तान होने के बाबजूद सैम कुर्रन को दे दी कप्तानी, अब संजय बांगर ने दी सफाई

आईपीएल 2024 का 27वां मुकाबला शनिवार 13 अप्रैल की रात पंजाब किंग्स वर्सेस राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया इस मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की जगह टॉस के लिए जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)  नहीं बल्कि सैम कुर्रन (Sam Curran)  मैदान पर उतरे। इस घटना ने क्रिकेट जगत में कयास लगाने को मजबूर किया कि पंजाब किंग्स के कैंप में क्या चल रहा है और जितेश शर्मा को उप-कप्तान बनाया गया है या नहीं।

मैच के बाद पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगर ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने साफ किया कि जितेश शर्मा कभी भी टीम के उप-कप्तान नहीं थे और उन्हें सिर्फ आईपीएल के नियमों के कारण कप्तानों की बैठक में भेजा गया था।

बांगर ने कहा, “जितेश शर्मा कभी भी नामित उप-कप्तान नहीं थे। हम बिलकुल स्पष्ट थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सैम कुर्रन कार्यवाहक कप्तान होंगे। उन्होंने हमारे लिए पहले भी ऐसा किया है, क्योंकि सैम को आने में देर हो गई थी और वह टूर्नामेंट से पहले कुछ सत्र लेना चाहता था, इसलिए हम उसे कप्तानों की बैठक के लिए चेन्नई (Chennai) नहीं भेज सके। चूंकि आईपीएल के नियम स्पष्ट थे कि केवल एक खिलाड़ी को नामित किया जाना था, इसलिए हमने उसकी जगह जितेश शर्मा को भेजा।”

शिखर धवन की चोट पर बात करते हुए बांगर ने बताया, “शिखर धवन के कंधे में चोट है और वह सात से दस दिनों के लिए बाहर हो गए हैं।”

इस प्रकार, पंजाब किंग्स के मुख्य कोच संजय बांगर ने स्पष्ट किया कि जितेश शर्मा को सिर्फ आईपीएल के नियमों के कारण कप्तानों की बैठक में भेजा गया था और वह कभी भी टीम का उप-कप्तान नहीं था। उन्होंने यह भी बताया कि सैम कुर्रन ही पंजाब किंग्स के लिए कार्यवाहक कप्तान होंगे अगर शिखर धवन उपलब्ध नहीं रहेंगे।

I am associated with Cricket Reader as an Editor in Chief, since 2019. I have full dedication to write content on cricket analysis. I take care of all the news operations like content, budget, hiring and policy making.