अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज नवीन-उल-हल, आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेल रहे है. हालाँकि, इस सीजन में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है. लेकिन बंदा 1 मई को हुए लफड़े के बाद से ही विराट कोहली के पीछे पड़ा हुआ. बंदा, अपनी खुंस निकालने के लिए कोहली को कही नहीं छोड़ रहा है. जब मौका मिलता है तब कोहली को चिढाने के लिए कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर देता है, जिसे देखकर कोहली के फैंस का खून खौल उठता है.
कोहली के जले पर छिड़का नमक:-

ऐसा ही कुछ नवीन-उल-हक ने रविवार को गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मैच के बाद किया. जी हां, इक मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद भी कोहली की RCB मैच नहीं जीत पाई और प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई. तभी नवीन-उल-हक ने ने कोहली के जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया. जिसके बाद कोहली के फैंस भी गुस्से से आग बबूला हो गये और सोशल मिडिया पर खूब खरी खोटी सुनाई.
दरअसल, जब रविवार को गुजरात टाइटन्स ने शुभमन के शतक के दम पर जीत दर्ज की और कोहली इ RCB को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा तब नवीन-उल-हक ने अपने इन्स्टा पर एक स्टोरी शेयर की, जोकि कोहली के फैंस को बहुत चुभने वाली थी. इस स्टोरी में देखा जा सकता है की एक व्यक्ति जोर-जोर से हंस रहा है.
विडियो हुआ वायरल:-
इस विडियो को RCB की हार से जोड़ा गया और जोड़ा भी क्यों नहीं जाता? क्योकि नवीन की ये स्टोरी RCB की हार के तुरंत बाद आई थी. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.
Naveen Ul Haq Instagram Story after RCB knocked out from play off race#KingKohli𓃵 #NaveenUlHaq pic.twitter.com/wBptIS3UB4
— Suraj Pandey (Graduate) (@ferrarinotfiat) May 21, 2023
Aukat se jyada naam kamane k nateza yahi hota h, fame digest hi nhi ho rha isse
— S.S🧚♀️ (@S_S_crickfam) May 21, 2023
Is chomu ko itna bhaav kyu de rahe log smjh nahin aa raha.
— Aman Joshi (@JussJoshi) May 21, 2023
Naveen ul haq chutye King kohli se panga mat le career barbaad ho jayega ghandu tere ko world cup main batayega virat kohli chutye
— VIRAT_OFFICIAL_FAN_PAGE18 (@viratcrickters) May 21, 2023
Asia Cup ya world cup me milega kohli ko to bohot bura pela jayega
Galat insaan se panga liya hai— Mr WXYZ (@MrWXYZ2) May 21, 2023