एशिया कप 2023 में धोनी निभाने जा रहे अहम रोल, बुमराह और अय्यर जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी

Photo of author

आने वाले अगस्त और सितंबर के महीने में भारतीय टीम एशिया कप खेलने जा रही। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका मिलकर करने वाले हैं। इस टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। जबकि बाक़ी के बचे मैच श्रीलंका में होंगे। ख़बरों की माने तो इस टूर्नामेंट में एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया जा सकता है।

धोनी मेंटर जबकि बुमराह-अय्यर जैसे दिग्गजों की वापसी

हालांकि आने वाले समय में बीसीसीआई ऑफिसियल द्वारा कोई आधिकारिक बयान ही इस बात की पुष्टि कर सकता है। इसके अलावा एशिया कप के लिए कई पुराने दिग्गज टीम में वापसी करते दिख सकते हैं। इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह का नाम सामने आ रहा है।

वापसी करेंगे कई चोटिल खिलाड़ी

एशिया कप के लिए भारत के सम्भावित स्क्वाड की बात करें तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम की सलामी जोड़ी होंगे। जबकि विराट कोहली तीसरे नंबर पर अपने बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट में कुछ चोटिल खिलाड़ी भी टीम में वापसी कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगा टीम को आगे ले जाने का जिम्मा

जिनमें शामिल हैं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत इत्यादि। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान आना बाकी है। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी टीम की नैय्या पार लगाने की कोशिश करते नजर आने वाले हैं।

एशिया कप में भारत के संभावित सदस्य

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

स्टैंड बाई में होंगे कुछ खिलाड़ी

दूसरी तरफ ईशान किशन, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी स्टैंड बाई पर रखे जाएंगे। ताकि जरुरत पड़ने पर वह टीम के काम आ सकें। राहुल द्रविड़ पहले की ही तरह टीम इंडिया के कोच की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

Leave a Comment

adplus-dvertising