भारतीय क्रिकेट टीम ने आखरी बार ICC वनडे वर्ल्डकप का खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में जीता था, उसके बाद से अब तक करीब 12 साल हो गये है टीम इंडिया दुबारा वर्ल्डकप का खिताब नहीं जीत पाई. हालाँकि, टीम इंडिया हर साल खिताब जीतने की बड़ी दावेदार रही है, लेकिन ख़िताब अपने नाम नहीं कर पाई.
अब इसी चीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने बड़ा ब्यान दिया है, जिसमे उन्होंने कई बड़ी बात कही है. अब कपिल देव का ये बयान सोशल मिडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. तो चलिए जानते है कपिल देव ने अपने ब्यान में क्या क्या कहा है-
सबसे पहले आपको बता दे की इस साल ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है, जोकि 5 अक्टूबर को शुरू होगा. इस वर्ल्डकप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच खेला जायेगा. वही, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को खेलेगी. ऐसे में टीम इंडिया ने इस मेगा टूर्नामेंट की तैयारी तेज कर दी है. इसी बीच महान क्रिकेटर कपिल देव ने वर्ल्डकप को लेकर अपने ब्यान में कहा-
मैं नहीं जानता क्या होगा? उन्होंने अब तक विश्व कप के लिए टीम की घोषणा भी नहीं की है. भारत हमेशा टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरता है और ऐसा लंबे समय से है. सारा मसला इस बात पर निभर्र है कि टीम इंडिया चारों तरफ से अपेक्षाओं के दबाव से कैसे निपटती है. हमने अपने देश में वर्ल्डकप जीता है इसलिए मुझे यकीन है कि टीम में किसी को भी चुना जाए, मगर हम दोबारा ऐसा कर सकते हैं. विश्व कप चार साल में होता है और मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार होंगे.
इसके आगे कपिल देव ने कहा, हमारा समय कुछ अलग था. हम मुश्किल से इतना क्रिकेट खेलते थे, जीतना अब ये खिलाड़ी 10 महीने में खेल रहे है. इसलिए चोटों से शरीर का प्रबंधन लाजमी है. सभी का शरीर अलग होता है और फिटनेस बरकरार रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत योजनाओं की जरूरत होती है.