adplus-dvertising
अनुभव vs आकड़े! प्लेऑफ में गुजरात के लिए CSK को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन! – Cricket Reader

अनुभव vs आकड़े! प्लेऑफ में गुजरात के लिए CSK को हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन!

Photo of author

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम चरण में आ चूका है, इसके लीग स्टेज के सभी मैच ख़त्म हो चुके है. अब यानी 23 मई को इस आईपीएल का प्लेऑफ का पहला मैच हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जायेगा. जोकि चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा. जो टीम इस मैच को जीतेगी वो सबसे पहले फाइनल में पहुँच जाएगी और हारने वाली टीम का इस आईपीएल का सफर यही ख़त्म हो जायेगा.

ऐसे में जहाँ एक तरफ हार्दिक की गुजरात टाइटन्स जीत दर्ज कर सबसे पहले फाइनल में पहुंचना चाहेगी तो वही धोनी की चेन्नई भी एक बार फिर ट्रॉफी जीतने के लिए फाइनल में जाने के लिए पूरी जान लगा देगी. ऐसे में अब सवाल उठता है की इस मैच को कौन जीतेगा?और कौन फाइनल में पहुंचेगा? क्योकि जहाँ एक तरफ आकडे गुजरात की जीत की तरफ ईशारा करते है तो वही चेन्नई सुपर किंग्स के पास अनुभवी और लीजेंड कप्तान है.

गुजरात के हक में आकडे, लेकिन अनुभव धोनी के पास:-

दरअसल, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं. तीनों मुकाबलों में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को हराया है’ एक मैच तो इसी सीजन का पहला मैच था, जिसमें गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया था. ऐसे में आकड़ों के मुताबिक यह कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात का पलड़ा क्वालीफायर 1 में भारी है. लेकिन अगर हम चेन्नई का रिकॉर्ड देखें तो वो भी अविश्वसनीय है.

उनको इस मैच में हराना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन है. क्योकि सीएसके ने अब तक आईपीएल के इतिहास में कुल 6 क्वालीफायर-1 के मुकाबले खेले हैं, जिसमें से वह 4 मैच जीतने में सफल रहे हैं. बहरहाल, चेन्नई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 1 में एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

आईपीएल के इतिहास में चेन्नई का क्वालीफायर 1 में रिकॉर्ड:-

  1. 2011, चेन्नई बनाम बैंगलोर, चेन्नई 6 विकेट से जीता
  2. 2013, चेन्नई बनाम मुंबई, चेन्नई 48 रन से जीता
  3. 2015, चेन्नई बनाम मुंबई, मुंबई 25 रन से जीता
  4. 2018 चेन्नई बनाम हैदराबाद, चेन्नई 2 विकेट से जीता
  5. 2019 चेन्नई बनाम मुंबई, मुंबई 6 विकेट से जीता
  6. 2021 चेन्नई बनाम दिल्ली, चेन्नई 4 विकेट से जीता

Leave a Comment