कोहली, फाफ, गेल नही ये भारतीय खिलाड़ी है पॉवर प्ले का बादशाह, पॉवरप्ले में करता है धमाकेदार बल्लेबाजी

Photo of author

क्रिकेट खेल में कोई भी पूर्णतः निश्चित नहीं होता है कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा। हालांकि, आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनसे उम्मीद किया जाता है कि वे बड़े स्कोर बनाएंगे।

आईपीएल 2023 में पॉवर प्ले का किंग कोहली, फाफ, गेल नही है, आईपीएल 2023 के पॉवरप्ले में धमाल मचाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन हैं उन्होंने 122.48SR से 70 छक्के लगाकर 3268 रन बनाये हैं जबकि दुसरे नंबर पर डेविड वार्नर और तीसरे नंबर पर गेल आते हैं

शिखर धवन को पॉवरप्ले का बादशाह कहा जाता है, वो क्रीज पर निडर होकर बल्लेबाजी करते हैं, आईपीएल 2023 में शिखर धवन पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं और वो इस टीम के कप्तान भी हैं

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने की संभावना वाले खिलाड़ी में से कुछ नामों में शामिल हो सकते हैं जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, क्विंटन डी कॉक, शिखर धवन, जोश बटलर, एबी डी विलियर, क्रिस गेल, एमएस धोनी आदि।

आईपीएल में पावरप्ले ओवरों में अग्रणी रन-स्कोरर

Leave a Comment

adplus-dvertising