इस साल वनडे वर्ल्डकप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर- नवम्बर के महीने में होना है और अब से इसके आगाज होने में महीने 2 से ढाई महीने का समय बचा है. ऐसे में इस वर्ल्डकप में टीम इंडिया का स्क्वाड क्या होगा? इसको लेकर भी चर्चा काफी तेज हो गई है. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की भारत का 18 सदस्यीय दल कैसा हो सकता है-
अब आपको भारत के 18 सदस्यीय दल के बारे में बताये उससे पहले आपको बता दे की एक ख़ास रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से धूम मचाने वाले धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह और हाल ही में जूनियर एशिया कप में अपनी धारदार गेंदबाजी का कहर बरसाने वाले राजवर्धन हंगरगेकर को भी मौका दिया जा सकता है.
आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को मिलेगा मौका:-
इसके अलावा आपको बता दे की इस वर्ल्डकप में उन खिलाडियों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2023 में अपना आक्रमक खेल दिखाया था. इस लिस्ट में प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इसके अलावा यशस्वी को भी मौका मिलना लगभग तय है.
वही, बात करे श्रेयस अय्यर की फिटनेस की तो वो अब काफी तेजी से रिकवर कर रहे है. दरअसल, उन्हें इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई BGT के दौरान पीठ दर्द की समस्या हो गई थी. जिसके बाद अब अय्यर बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां से बड़ी खबर सामने आ रही है कि वह पूरी तरह से रिकवरी कर चुके हैं.
World Cup 2023 के लिए संभावित 18 सदस्यीय टीम इंडिया:-
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे. श्रेयस अय्यर (C), केएल राहुल (VC), ईशान किशन (WK), तिलक वर्मा, शार्दुल ठाकुर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.