एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, संजू सेमसन बाहर.. रोहित के 4 चहेते खिलाड़ियों को मौका

Photo of author

इस बार ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 का आगाज भारत में होना है, ऐसे में जहाँ एक तरफ BCCI वर्ल्डकप की तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है तो वही फैंस को भी इस मेगा टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच इस वर्ल्डकप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है. इसमें जहाँ रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है तो वही रोहित शर्मा के 4 चहेते खिलाड़ियों को भी मौका मिला है. तो चलिए जानते है इस टीम के बारे में…

सबसे पहले आपको बता दे की इस एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास था, लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने के कारण इस टूर्नामेंट को श्रीलंका में कराने का निर्णय हो गया है. हालाँकि, शुरूआती कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेले जायेंगे. लेकिन अधिकतर मैच श्रीलंका में होंगे. क्योकि भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. यदि फाइनल में भारतीय टीम पहुंचती है तो फाइनल भी श्रीलंका में ही होगा.

अब यदि बात करे भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम की तो ओपनर के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ही होंगे. इसके बाद उप- कप्तान हार्दिक पांड्या होंगे. इसके अलावा चोट से उभर रहे केएल राहुल भी विकेटकीपर के रूप में इस टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए तैयार है. संजू सेमसन को भी चांस मिलने की संभावना है. इसके अलावा गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे.

एशिया कप 2023 के लिए भारत की संभावित 18 सदस्यीय टीम:-

रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल (WK), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (VC), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन.

Leave a Comment