आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे KKR के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का विस्फोटक प्रदर्शन जारी है. अभी भी उनका बल्ला शांत नहीं हुआ है. अब उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में गदर मचा दिया है. उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के एक सेमीफाइनल मैच में तूफानी बल्लेबाजी कर फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. जिसके बाद रिंकू सिंह फिर से सोशल मिडिया पर छा गये है.
बता दे की रिंकू सिंह इस दिलीप ट्रॉफी में सेंट्रल ज़ोन की तरफ से खेल रहे है. उन्होंने हाल ही में वेस्ट ज़ोन के खिलाफ एक सेमीफाइनल मैच खेला है और उसमे इन्होने गदर मचा दिया है. इस मैच में रिंकू सिंह ने मात्र 30 गेंदों में 133.33 के स्ट्राइक रेट से 40 रन ठोके. इस दौरान इनके बल्ले से 3 छक्के और 3 चौके निकले.
वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं मिला मौका:-
इस दौरान ख़ास बात ये रही की इनकी बल्लेबाजी का रवैया काफी आक्रमक रहा. मानों इन्होने टेस्ट को भी टी-20 के अंदाज में खेला. इतना ही नहीं, रिंकू सिंह ने इस मैच की पहली पारी में भी 48 रन का योगदान दिया था.
वही, अब इनकी इस पारी को BCCI के सेलेक्टर्स के खिलाफ इन्तेकाम के रूप में देखा जा रहा है. क्योकि BCCI के सेलेक्टर्स ने WI दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना.
बता दे की रिंकू सिंह ने आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन किया था. जिसे देखकर सभी का मानना था की रिंकू सिंह को टीम इंडिया में खेलने का मौका दिया जाए. लेकिन जब WI के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो स्क्वाड में रिंकू सिंह का नाम शामिल नहीं था. जिसके बाद फैंस का दिल टूट गया और फेंस ने BCCI सेलेक्टर्स को खूब सुनाई.
रिंकू सिंह का घरेलु क्रिकेट करियर:-
खैर, बात करे रिंकू सिंह के घरेलु क्रिकेट करियर की तो इन्होने अभी तक 41 फर्स्ट क्लास मैच खेले है, जिनमे 58.38 की औसत के साथ 2919 रन बनाए हैं. इसमें इन्होने 7 शतक और 19 अर्धशतक जमाये है. इसके अलावा रिंकू सिंह ने 50 लिस्ट A मैच और 89 टी-20 मैच खेले है. जहाँ लिस्ट A मैचो में 53 की औसत से 1749 रन बनाए हैं. तो वही टी-20 मैचो में 30.48 की औसत से 1768 रन बनाए हैं.