Hardik Pandya And Virat Kohli Viral Video: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ कुछ ऐसा किया जिसकी जमकर आलोचना हो रही है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम की कमान संभाल रहे हैं. ये पहला मौका है जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे टीम की कप्तानी करने का मौका मिला है.
पांड्या ने विराट के साथ की बदसलूकी!
सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पांड्या लाइव मैच के दौरान विराट कोहली के साथ बदसलूकी करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान 21वां ओवर कुलदीप यादव कर रहे थे. इस दौरान वह हार्दिक पांड्या और विराट कोहली के साथ खड़े होकर फील्ड सेट कर रहे थे. फील्ड सेट करते समय विराट ने पांड्या को सुझाव दिया, लेकिन पांड्या ने विराट की बात को नजरअंदाज कर दिया. वीडियो में ऐसा दिखाई दे रहा है कि पांड्या की इस हरकत को देखकर विराट भी काफी गुस्से में दिखाई दिए और कुछ बोलते हुए वहां से हट गए. इस घटना का वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दोनों के बीच सब-कुछ ठीक नहीं?
टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेली थी. इस दौरान भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो के आधार पर कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ियों के बीच सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है. वायरल वीडियो गुवाहाटी वनडे मैच के दौरान का था. इस वीडियो में विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे,लेकिन हार्दिक पांड्या ने विराट कोहली को नजरअंदाज करते हुए उनसे हाथ नहीं मिलाया था.
भारतीय गेंदबाजों में मचाया धमाल
मुंबई वनडे में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में ही 188 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने 3-3 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट और हार्दिक पांड्या-कुलदीप यादव के नाम 1-1 विकेट रहा.