भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज जारी है, जिसका दूसरा मैच बीती रात बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया है. इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की है. वही, टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. हालाँकि, सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने जीत लिया था, लेकिन अब दुसरे मैच में मिली हार टीम इंडिया के फैंस पचा नहीं पा रहे है. वो अब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के बारे में खूब भला बुरा कह रहे है.
भला-बूरा इसलिए कह रहे है क्योकि ICC वनडे वर्ल्डकप 2023 और एशिया कप 2023 का टूर्नामेंट टीम इंडिया के सर पर है, फिर भी लगातार प्रयोग किये जा रहे है. जहाँ पहले मैच में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के प्रयोग किये तो वही दुसरे मैच में खुद कोहली और रोहित बाहर हो गये और हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया. इसके साथ संजू सेमसन और अक्षर पटेल को खेलने का मौका दिया गया. ये सब देखकर फैंस हैरान रह गये, और उनके मन में कई बड़े सवाल आने लगे? जिसका जवाब अब कोच राहुल द्रविड़ ने दिया है.
दुसरे वनडे मैच में मिली हार के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने ब्यान दिया:-
हम अलग अलग खिलाडियों को मौका देना चाहते है, ताकि खराब परिस्थितियों में हमारे पास कई विकल्प हो. हम खुद को खराब से खराब स्थिति के लिए तैयार रखना चाहते हैं. इससे हमें कुछ खिलाड़ियों को लेकर फैसला लेने में आसानी होती है. हालांकि मैच से हमें अधिक जवाब नहीं मिले. यानी कोच भी जिन खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात कह रहे हैं, वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके.
लेकिन, विराट कोहली और रोहित शर्मा लगातार खेल ही रहे हैं. एशिया कप से पहले हमारे पास 2 – 3 ही मैच हैं. हमारे कई खिलाड़ी चोटिल हैं और उनके खेलने पर अनिश्चितता बनी हुई है. इसलिए हम दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे, ताकि जरूरत पड़ने पर वे टीम के लिए उपलब्ध हो सकें.
देखे विडियो:-
Head Coach Rahul Dravid explains #TeamIndia‘s selection in the second #WIvIND ODI 🔽 pic.twitter.com/65rZUtuIaV
— BCCI (@BCCI) July 29, 2023