हैदराबादी दर्शकों ने डगआउट में नहीं बल्की इस खिलाड़ी पर किया था हमला.. LSG के कोच जोंटी रोंड्स का बड़ा खुलासा

Photo of author

शनिवार को आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला गया था, जिसमे लखनऊ सुपर जायंट्स ने हैदराबाद को उसी के घर में घुसकर करारी मात दी और पुरे 7 विकेट से मैच को जीता. लेकिन इस मैच में एक बेहद ही शर्मनाक घटना भी देखने को मिली, जिसके बाद चलते मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा था.

बताया जा रहा था की जब हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे तब गेंदबाजी आवेश खान कर रहे थे. तब आवेश खान ने ओवर की एक गेंद सीमर की तरह दिखने वाली डाली, जिसे कहा गया की ये नो बॉल होनी थी लेकिन थर्ड अंपायर ने भी रिव्यु के बाद नो बॉल नहीं दिया. इस गेंद के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक भड़क उठे. उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया.

जोंटी रोड्स ने किया चौकाने वाला खुलासा:-

अब दावा किया जा रहा है की उसके बाद दर्शकों ने लखनऊ के डगआउट पर नट और बोल्ट से हमला किया था, जिस कारण करीब 5 मिनट तक मैच रोकना पड़ा. लेकिन अब इस ममाले पर लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा है की ‘डगआउट पर नहीं बल्कि खिलाड़ियों पर हमला हुआ था. जब प्रेरक मांकड़ लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे तब उनके सिर पर मारा गया.’

अब जोंटी रोड्स के इस खुलासे के बाद क्रिकेट जगत में सनसनी मची हुई है. हालाँकि, मैच ख़त्म हो जाने के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा ‘ईमानदारी से कहूं तो भीड़ से बहुत निराश हूं. यह वह जगह नहीं जो आप चाहते है. इसने गति को भी तोड़ा. मैच में अंपायरिंग भी नहीं हुई’

Leave a Comment