इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL क्रिकेट का एक ऐसा मंच है जहाँ बहुत से युवा खिलाडी अपना शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाते है, और साथ ही कई पुराने खिलाड़ी जोकि किसी न किसी वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे होते है, वो भी इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करते है.
IPL 2023 में भी कई पुराने खिलाड़ी ऐसे है, जो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है और टीम इंडिया में वापसी की दावेदार ठोक रहे है. लेकिन इनमे एक खिलाडी ऐसा भी है जिसका अब IPL से भी पत्ता साफ होता हुआ नजर आ रहा है.
4 मैचो में बन सके सिर्फ 97 रन:-
इस खिलाडी को मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने काफी भरोसा जताते हुए 2.4 करोड़ रुपये की मोटी रकम में ख़रीदा था, लेकिन इस खिलाडी ने अभी तक खेले गये सभी मैचो में दिल्ली कैपिटल्स टीम का भरोसा तोडा है. ये खिलाडी अभी तक खेले गये अपने 4 मैचो में 24.25 की ओसत से सिर्फ 97 रन ही बना सका है.
ऐसे में अब माना जा रहा है की दिल्ली कैपिटल्स इस खिलाडी को अगले मैच से बाहर बैठा सकती है, और यदि ऐसा हुआ तो इस बल्लेबाज का क्रिकेट कैरियर बर्बाद होना तय है.
बता दे की इस बल्लेबाज का नाम मनीष पांडे है, जोकि इस आईपीएल में लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है और DC पर सबसे बड़े बोझ बनते जा रहे है. वैसे बता दे की मनीष पांडे पिछले सीजन में LSG टीम का हिस्सा थे. तब LSG ने इस खिलाडी को लगभग 5 करोड़ में ख़रीदा था.
लेकिन ये खिलाड़ी तब भी फ्लॉप साबित हुआ था. इन्होने 6 मैच में 14.67 की औसत से मात्र 66 रन बनाये थे. वही, अब DC के लिए अभी तक 97 रन ही बना सके है. जबकि DC ने भी इस खिलाड़ी को 2.4 करोड़ में ख़रीदा है.
बता दे की मनीष पांडे लम्बे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे है, इन्हें आखरी बार टीम इंडिया में जुलाई 2021 में देखा गया था. उसके बाद से ये अब तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए है, क्योकि आईपीएल में इन्होने रन बनाकर नहीं दिखाए है.
ऐसे में अब इस खिलाडी का क्रिकेट कैरियर ख़त्म होता हुआ नजर आ रहा है. यदि मनीष पण्डे का प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो DC इन्हें रिलीज कर देगी और बाद में कोई टीम इन्हें ख़रीदे मुश्किल लग रहा है.