अगर ये चार पाकिस्तानी खिलाडी IPL में लेते हिस्सा तो धोनी-कोहली से भी ज्यादा मिलता पैसा, 20 करोड़ के पार जाती बोली

Photo of author

23 दिसंबर से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी शुरू होने जा रही है। अगले सीजन के लिए बोर्ड ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। साथ ही साथ सभी फ्रेंचाइजियों ने भी इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी फ्रेंचाइजी ने उन खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड से रिलीज कर दिया है जिनकी उन्हें जरूरत नहीं थी।

हालांकि, गौर करें तो अगर इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी हिस्सा लेते तो उनपर भी जमकर बोली लगती। ऐसे में आज हम आपको उन 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो अगर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी में हिस्सा लेते तो 16 करोड़ से ज्यादा की रकम मिल सकती है। इन 4 खिलाड़ियों को धोनी-कोहली से भी ज्यादा रकम मिलती।

IND vs AUS : हार्दिक पांड्या ने कप्तान बनते ही KL राहुल को टीम इंडिया Playing 11 से किया बाहर, बोले बोझ बन रहे खिलाडियों की टीम में जरूरत नही

मोहम्मद रिज़वान

इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान का है जो अगर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी में हिस्सा लेते तो उनके ऊपर 16 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती थी। रिज़वान इस समय इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग में नंबर 2 स्थान पर हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ रिज़वान पीसीएल में भी अच्छा खेलते हैं। उन्होंने अब तक 59 मैचों की 48 पारियों में 12 अर्धशतक की मदद से 1446 रन बनाए हैं। वहीं, इंटरनेशनल टी20 करियर की बात करें तो रिज़वान ने 80 टी20 मैचों की 69 पारियों में 2635 रन बना चुके हैं जिसमे 1 शतक भी शामिल है।

घमंड में चूर हुए हार्दिक पांड्या, बुमराह को लेकर दिया अटपटा बयान, बोले : जसप्रीत बुमराह के टीम में होने या नहीं होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, पांड्या के बयान ने मचाया तहलका

बाबर आज़म

इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म का है जो अगर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी में हिस्सा लेते तो उनके ऊपर 16 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती थी। पीसीएल में इस खिलाड़ी ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

उन्होंने अब तक 68 मैचों में 2413 रन बनाए हैं। वह टूर्नामेंट के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं। वहीं, उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 99 मैचों की 94 पारियों में 2 शतक की मदद से 3355 रन बनाए हैं।

शाहीन अफरीदी

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का है जो अगर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी में हिस्सा लेते तो उनके ऊपर 16 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती थी। अफरीदी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान चोटिल हो गए थे।

हालांकि, यह तेज गेंदबाज घातक गेंदबाजी के लिए मशहूर है। उन्होंने पीएसएल के 50 मैचों में अब तक 70 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो 47 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किये हैं।

पूरी तरह से तबाह होने की कगार पर जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट कैरियर, अब हमेशा के लिए बैठ सकते है बहार

हरिस रउफ

इस लिस्ट में चौथा नाम पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज हरिस रउफ का है जो अगर आईपीएल 2023 (IPL 2023) की मिनी नीलामी में हिस्सा लेते तो उनके ऊपर 16 करोड़ से ज्यादा की बोली लग सकती थी। यह तेज गेंदबाज विरोधी टीमों के छक्के छुड़ाने के लिए जाना जाता है।

इस खिलाड़ी ने पीएसएल के 40 मैचों में 47 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो हरिस ने 57 मैचों की 55 पारियों में 72 विकेट अपने नाम किये हैं।

Leave a Comment