भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए बिलकुल भी सही नहीं जा रही है. हालाँकि, इस सीरीज का पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, लेकिन दुसरे मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा. अब हार- जीत एक अलग बात है, लेकिन यदि आगामी वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रखे तो विंडीज के खिलाफ खेली जा रही इस सीरीज के दोनों मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद चिंताजनक रहा है. आलम ये है की ईशान किशन के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से खुश नहीं कर पाया है. जबकि एशिया कप और वनडे वर्ल्डकप सर पर है.
खैर, आपको बता दे की हर मैच की तरह शनिवार की रात सीरीज के दसरे मैच से भी कई फनी विडियो सामने आई है, जिसमे स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल, आलराउंडर रविंद्र जडेजा को आँख दिखाते हुए पाए गए हैं. अब इनका ये विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है, फैंस इसे खूब लाइक- शेयर कर रहे है और अपने मजेदार रिएक्शन भी दे रहे है.
चहल ने जडेजा को दिखाई आँख:-
बता दे की ये विडियो टीम इंडिया की बल्लेबाजी के समय तब का है जब टीम इंडिया के एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे. तब स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी बल्लेबाजी आने से पहले तैयार हो रहे थे. वो अपना बल्ला उठाकर हेलमेट को सही कर रहे थे. तभी उनके पास चहल उनके पास आते है और सीना तानकर आँखे दिखाते हुए रविंद्र जडेजा से कुछ कहते है. हालाँकि, इस समय उन्होंने सन ग्लासेस लगा रखे थे. मगर इसके जवाब में जडेजा जो रिएक्शन देते है वो भी कमाल का है.
Caption this!
.
.#INDvWIAdFreeonFanCode #INDvWI pic.twitter.com/mEOwbt3ybc— FanCode (@FanCode) July 29, 2023
दरअसल, जब चहल, जडेजा को आँख दिखाते है तब जड्डू कुछ नहीं कहते हैं और वो बड़े ही प्यार से यूजी के गालखींचते है, इसके बाद चहल भी खुद को मुस्कुराने से रोक नहीं पाते हैं. अब इनका ये शानदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है.