वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्तूबर से होने जा रहा है, इस बार वनडे वर्ल्ड कप भारत की सर जमी पर खेला जायेगा, ऐसे में भारतीय टीम वर्ल्ड कप की प्रबल विजेता मानी जा रही है लेकिन फिर भी कई दिग्गज अपनी पसंदीदा टॉप-4 टीमों लेकर राय रख चुके हैं।अब भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी नाम जड़ गया है।
युवराज सिंह ने उन 4 टीमों के नाम बताएं हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में खेलती नजर आ सकती हैं। युवराज का मानना है कि भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में एंट्री करने की बड़ी दावेदार हैं लेकिन दक्षिण अफ्रीका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
युवराज सिंह ने द वीक से कहा, ”भारत, ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में होंगे। मैं पांच टीमें चुनूंगा क्योंकि वर्ल्ड कप में हमेशा उलटफेर होता है। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका चौंका सकती है। उन्हें सफेद गेंद की ट्रॉफी की जरूरत है।”
2011 के वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने खूब धमाल मचाया था तब उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था जब युवराज से जब मौजूदा दौर के बेस्ट ऑलराउंडर्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श, भारत के रविंद्र और इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम लिया।युवराज ने स्टोक्स को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर बताया
उन्होंने कहा दुनिया भर में बहुत सरे ऑलराउंडर हैं लेकिन स्टोक्स फिहाल नंबर वन ऑलराउंडर हैं। इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के लिए उन्हें वापस बुलाया है।” गौरतलब है कि स्टोक्स ने वर्ल्ड कप के लिए वनडे रिटायरमेंट से यू-टर्न लिया है। उनकी साल 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने में दमदार भूमिका थी।