भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाडियों में शुमार युवराज सिंह सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते है, वो आये दिन अपनी फैमली के साथ की कई तस्वीरे और विडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट करते रहते है. जोकि खूब वायरल होती है. वही, अब युवराज सिंह ने दो दिन पहले अपने इन्स्टा स्टोरी पर एक ऐसी फोटो शेयर की है जिसने इन्टरनेट पर तहलका मचा दिया है.
अब लोग इनकी इस तस्वीरें को देखकर तरह तरह की बात करे रहे है. युवराज सिंह की इस इन्स्टा स्टोरी में देखा जा सकता है की वो एक विदेशी लड़की के साथ नजर आ रहे है, जोकि दिखने में बेहद सुंदर है. वही, इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन में लिखा है- How Many Shot You Giving me Today? अब फैंस के मन में बड़ा सवाल ये है की आखिर ये लड़की कौन है? तो चलिए हम आपको बताते है-
फैंस को खूब पसंद आ रही इनकी ये तस्वीर:-
सबसे पहले आपको बता दे की युवराज सिंह जीतने बड़े क्रिकेटर हुए है, उतने ही वो मजकियाँ इंसान भी है. वो आये दिन लोगो के साथ मजाक मस्ती करते रहते है और उनका ये अंदाज फैंस खूब पसंद करते है. वही, अब वो तस्वीर में जिस लड़की के साथ नजर आ रहे है, उसका नाम कैथरीन न्यूटन है, जोकि एक अमेरिकी एक्ट्रेस है.
अमेरिकी एक्ट्रेस कैथरीन न्यूटन, हॉलीवुड की नामचीन फिल्म Ant Man में भी काम कर चुकी है. वही, बात करे इस फोटो की तो ये फोटो रॉयल लिवरपूल गोल्फ क्लब में गुरुवार को ओपन चैंपियनशिप टूर्नामेंट के दौरान की बाताई जा रही. जहां हॉलीवुड सितारे से लेकर क्रिकेट की बड़ी हस्तियों तक ने शिरकत की. इस दौरान ही युवराज सिंह और कैथरीन न्यूटन की मुलाकात हुई है.