शतक पर शतक ठोकने वाले शुभमन गिल बैठेंगे बेंच पर, यशस्वी जायसवाल करेंगे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग, VIDEO से हुआ खुलासा

Photo of author

Yashasvi Jaiswal : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप (WTC 2023) का फाइनल खेला जायेगा, जिसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी लंदन पहुंच गए हैं और प्रेकिट्स स्टार्ट कर दी है, आईपीएल में अपनी धाक जमाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इंग्लैंड में जमकर जमकर मेहनत कर रहे हैं यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज की वजह की जगह  स्टैंडबॉय के रूप में चुना गया है.

ऐसे में कायाश लगाये जा रहे हैं आईपीएल 2023 में GT की तरफ से खेलकर धमाल मचाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह यशस्वी जायसवाल रोहित के साथ ओपन करते नजर आ सकते हैं  उनका नेट प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे है. उनके इस वीडियो के सामने आने बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि  यस्शवी कप्तान के साथ पारी शुरूआत कर सकते हैं.

स्टैंडबॉय के रूप में हुआ चयन

आईपीएल में धमाकेदार पारी के बाद से ही फैंस लगातार रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम इंडिया में चुने जाने की मांग कर रहे थे. जिसकी वजह से उन्हें टीम में स्टैंडबॉय के रूप में में जगह मिल गई है

यशस्वी ने जमकर लगाए छक्के-चौके

इस दौरान युवा खिलाड़ी ने अभ्यास में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर पसीना बहाया. उनके इस वीडियो के बाद फैंस का मानना है कि उन्हें प्लेइंग-11 में चुना जा सकता है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया-

रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव

Leave a Comment