भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने जब से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है तब से उनका नाम सोशल मिडिया पर छाया हुआ है. क्रिकेट फैंस से लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तक जायसवाल की तारीफ करते नहीं थक रहे है. वही, अब यशस्वी जायसवाल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है की उन्होंने अपनी आईपीएल की कमाई से एक आलिशान घर ख़रीदा है, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ बताई जा रही है.
वक वक्त था जब यशस्वी जायसवाल क्रिकेटर बनने का सपना लेकर महज 12 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश के भदोही से मुंबई चले गये थे, और सालो तक टेंट में सोये थे. काई राते बिना खाना खाए गुजरनी पड़ी थी. मगर अब यशस्वी जायसवाल की लाइफ में चार चाँद लग गये है. अब उनके पैसे की कोई कमी नहीं है. ऐसे में अब उन्होंने अपना खुद का फ्लैट भी खरीद लिया है, जोकि मुंबई से सटे ठाणे में है. इनके फ्लैट का साइज़ 5 BHK है. जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ है.
RR ने शुरू में 2 करोड़ 40 लाख ख़रीदा था:-
बता दे की यशस्वी जायसवाल के आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में तब हुई थी जब अंडर -19 विश्व कप में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. तभी इस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के लिए 2 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकम कीमत खरीद लिया था. इसके बाद से यशस्वी अब तक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है.
हालंकि, IPL 2022 में RR ने इन्हें चार करोड़ रुपये की फीस दी थी. यानि यशस्वी अब तक आईपीएल से 12 करोड़ 80 लाख रुपये कमा चुके हैं और अब इनकी कुल नेटवर्थ करीब 23 करोड़ रुपये है. वही, आपको बता दे की इनके नए घर के बारे में इनके भाई ने बताया है.
इनके भाई तेजस्वी ने कहा है की ‘वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के बाद भी वह यही पूछता रहता था कि नए घर में शिफ्ट हुए या नहीं? वह नहीं चाहता था कि वापस आने के बाद वह पुराने दो BHK के घर में रहे’
बता दे की इससे पहले यशस्वी जायसवाल अपने पुरे परिवार के साथ मुंबई के सांताक्रूज में दो कमरों के फ्लैट में रह रहे थे, लेकिन अब नए घर में आ चुके है.