टूटेगा सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी का रिकॉर्ड
वहीँ विराट कोहली कल का मैच खेलते ही भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को पीछे छोड़ देंगे। विराट, धोनी और सचिन ने आईसीसी टूर्नामनेट में 15-15 नॉकआउट मैच खेले है और विराट जैसे ही कल मैदान पर खेलते उतरेंगे वो इन दोनों से आगे निकल जाएंगे और उनके नाम 16 नॉक आउट मैच हो जाएंगे। विराट से आगे युवराज सिंह 17 नॉकआउट मैच और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग 18 नॉकआउट मैच के साथ सबसे आगे है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
विराट टेस्ट क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज़ के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते है। टेस्ट क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज़ खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के चेतेश्वर पुजारा के नाम है, विराट ने भी लियोन के खिलाफ ही 511 रन बनाए है। इस लिस्ट विराट चौथे नंबर है।
शतक लगते ही तोड़ देंगे सचिन का रिकॉर्ड
विराट WTC फाइनल में शतक लगाते है तो वो सबसे तेज़ 76 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे। विराट के नाम फिलहाल 555 इनिंग्स में 75 शतक हैं। अगर वो इस मैच में शतक लगाने में कामयाब रहते हैं तो वो सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने 76 शतक 587 इनिंग में पूरे किए थे। अब देखने वाली बात होगी कि विराट इनमें से कितने रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते है।