WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड, टूटेगा सचिन, धोनी का रिकॉर्ड

WTC Final 2023 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली तोड़ सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड, टूटेगा सचिन, धोनी का रिकॉर्ड

Photo of author

WTC 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लन्दन में खेला जायेगा, इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी, ऐसी में सबकी निगाहने विराट कोहली पर है क्योंकी वो मैदान में उतरकर 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

विराट कोहली इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उनका बल्ला आग की तरह रन उगल रहा है तो आज हम कुछ ऐसे पांच रिकॉर्ड की बात करने वाले है जो विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में अपने नाम कर सकते है।

21 रन बनाते ही ऑस्ट्रेलिया में 2000 रन पूरा करने वाले पाँचवे  बल्लेबाज 

विराट कोहली इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 रन बना लेते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो हज़ार रन पुर कर लेंगे और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने वाले सचिन, लक्ष्मण, द्रविड़ और पुजारा के बाद पांचवें भारतीय बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

सबसे ज्यादा ICC नॉकआउट  का रिकॉर्ड 

विराट कोहली आईसीसी नॉकआउट्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन सकते है। विराट ने अभी तक 15 आईसीसी नॉकआउट्स मैच खेले है,अगर विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर करते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के 14 नॉकआउट मैचों में 657 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते है, वैसे बता दें कि आईसीसी नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग के नाम है, जिन्होंने 18 मैचों में 731 रन बनाए है।

Leave a Comment