भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप अपने घर में बुलाकर जमकर धोया, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब 1.5 लाख फैन्स के सामने रोहित शर्मा की टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को खूब धोया, पहले भारतीय गेंदबाजो ने और फिर खुद रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के गेंदबाजो की कुटाई की, पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली इस हार को पाकिस्तान शायद आसानी से नही भुला पायेगा पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे, जो रोहित के तूफान के आगे सिर्फ 30.3 तक ही टिक सका।
भारत पाकिस्तान के मुकाबले की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमे पाकिस्तान के खिलाडी भारतीय खिलाडियों के सामने हताश नजर आ रहे हैं, तो चलिए देखते हैं शानदार तस्वीरें
बाबर आजम के सपने सुहाने
बाबर आजम मैच से पहले हवा में थे वो समझ रहे थे इस बार भी भारतीय टीम को एशिया कप की तरहा हरा देंगे लेकिन रोहित शर्मा के धुरंधर के सामने बाबर सेना की एक ना चली.
और ये उड़ा स्टंप
बाबर आजम 50 रनों पर खेल रहे थे सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी सिराज की एक गेंद आई और स्टंप पर टकरा गयी, बाबर को पता ही नही चला की गेंद स्टम्प से कैसे जा टकराई.
बुमराह की तैयारी करके आये थे पाक के खिलाड़ी
पाक के खिलाड़ी बुमराह से बचने की तैयारी करके आये थे लेकिन यहाँ पर सिराज मियाँ बीच में आ टपके, उन्होंने बाबर आजम का विकेट चटकाया उन्हें क्या पता था जिस हैदराबाद को अपना घर बता रहे थे बाबर वहीं के सिराज हवा खराब कर देंगे।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मैच 1.5 फैन्स के सामने खेला गया, ऐसे में जब भी पाकिस्तानी खिलाड़ी थोड़ी सी हरकत करता तभी भारतीय फैन्स नारे लगाकर उसकी अक्ल ठिकाने लगा देते .
बाबर के चेहरे पर खिसियानी हंसी
मैच में हार के बाद जब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर से हाथ मिला रहे थे तो बाबर के चेहरे पर बनावटी हंसी थी,
रिजवान का टुटा घमंड
रिजवान को अपनी बल्लेबाजी पर बहुत घमंड था, जसप्रीत बुमराह ने उनको 49 रन और आउट करके उसका घमंड तोड़ दिया, हार के बाद रिजवान पूरी तरह उदास थे। धमंड टूट गया था।