अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दी करारी हार, शाहीन ‘मिसाइल’, बाबर ‘तोप’ हुए टांय-टांय हुई फिस्स, पाक गेंदबाजो को मार-मार कर भुर्ता बना दिया

Photo of author

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 22 वां मुकाबला चेन्नई में खेला गया. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. हालांकि अंत में अफगानिस्तान ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. ये पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान ने 282 रन बनाए थे, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने एक आसान जीत दर्ज की

world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-
world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-

पहले बल्लेबाजी करते हुए  कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की स्पिन चौकड़ी की चुनौती से पार पाकर सात विकेट पर 282 रन का मजबूत स्कोर बनाया।

world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-
world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-

पिछले कुछ मैचों में रन बनाने के लिए जूझने वाले बाबर ने 92 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल है। शफीक ने 75 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जबकि शादाब खान (38 गेंद पर 40) और इफ्तिखार अहमद (27 गेंद पर 40) ने बाद के ओवरों में छठे विकेट के लिए 73 रन की उपयोगी साझेदारी की।

world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-
world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-

इन दोनों के आउट हो जाने के बाद इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने संयुक्त रूप से टीम के लिए 73 रन जड़े। इफ्तिखार अहमद और शादाब खान 40-40 रन की पारी खेली। फगानिस्तान के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट और नवीन उल हक ने दो विकेट झटकाई। मोहम्मद नबी और अजमतुल्लाह ओमरजाई के हाथ एक-एक सफलता लगी।

अफगान ओपनर ने जोड़े 130 रन

world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-
world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-
world-cup-2023-pakistan-vs-afghanistan-

अफगानिस्तान को सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले में 60 रन जोड़े। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इसके सामने बेअसर दिख रहे थे। इसके बाद स्पिन गेंदबाज भी दबाव नहीं बना पाए।

दोनों ही बल्लेबाजों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। यह वर्ल्ड कप में पहला मौका है, जब अफगानिस्तान के दोनों ओपनर ने एक ही मैच में पचासा लगाया। 53 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेलने के बाद गुरबाज शाहीन अफरीदी का शिकार बने। उन्होंने पहले विकेट के लिए जदरान के साथ 130 रन जोड़े। उनके पवेलीयन लौट जाने के बाद रहमत शाह और इब्राहिम ज़दारन ने मोर्चा संभाला और शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

Leave a Comment