वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है इसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जा रहा है, वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है, इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन पहले ही मैच में इंग्लैंड को बड़ा झटका लग गया है.
पहले ही मैच में इंग्लैंड को बड़ा झटका
न्यूज़ीलैंड की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं, आईपीएल के दौरन केन विलियमसन को चोट लग गयी थी जिसके चलते वो वापसी कर रहे हैं उन्होंने अभ्यास मैच जरूर खेला था, लेकिन वो पहला मुकाबला नही खेल रहे है. जिसकी वजह से टॉम लैथम कप्तानी की कमान संभाल रहे हैं न्यूज़ीलैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है टॉस के समय कप्तान टॉम लैथम ने बताया कि लॉकी फर्ग्यूसन को हल्की चोट लगी है, जिसकी वजह से वो ये मैच नही खेल रहे हैं
न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने क्या कहा
न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया टॉस जीतने के बाद कहा कि, “हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. यह एक अच्छा सतह दिखाई दे रहा है. हमें उम्मीद है कि इस पिच पर बाद में बल्लेबाजी करते हुए बल्ले पर गेंद ज्यादा बेहतर तरीके से आएगी. हमने काफी अच्छी तैयारी की है. एक हफ्ते पहले हमारे खिलाड़ी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से यहां पर आए हैं. दुर्भाग्यवश, केन अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. फॉर्ग्यूसन को हल्की चोट लगी है. सोढ़ी, केन, और साउदी नहीं खेल रहे हैं.”
दोनों टीमों की प्लेइंग-1
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.